Video: नर्स ने शादी करने से किया इनकार, तो शख्स ने कैमरे के सामने कर दिया चाकू से वार
Karnataka Nurse attack: आशिकी में लोग इस कदर पागल हो जाते हैं कि अपने प्यार को पाने के लिए वो किसी भी हद तक गुजर जाते हैं. कर्नाटक के बेलगावी में एक हैरान कर देनी वाली घटना में जब एक नर्स माता-पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर एक शख्स से शादी करने से इनकार कर देती है, तो उसका प्रेमी गुस्से में आकर उसपर चाकू से हमला कर देता है.
Karnataka Nurse attack: कर्नाटक के बेलगावी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक युवक ने शादी के लिए मना करने पर अस्पताल परिसर में नर्स पर चाकू से हमला कर दिया. यह वारदात 30 अक्टूबर को हुई, लेकिन इसका वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में नर्स की बहादुरी और हमलावर को रोकने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक प्रकाश जाधव अस्पताल का कर्मचारी है और नर्स के साथ उसकी दोस्ती थी. लेकिन नर्स के माता-पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे, जिसके चलते नर्स ने उससे दूरी बना ली. इस बात से गुस्साए प्रकाश ने नर्स पर हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
വിവാഹാഭ്യർഥന നിരസിച്ചതിനെ തുടർന്ന് കർണാടകയിലെ ബെലഗാവിയിലെ ആശുപത്രിയിൽ നഴ്സിനെ ഒരാൾ വെട്ടുകത്തി ഉപയോഗിച്ച് ആക്രമിച്ചു. സംഭവത്തിൻ്റെ വീഡിയോ ഓൺലൈനിൽ പ്രത്യക്ഷപ്പെട്ടു, സ്ത്രീ സ്വയം രക്ഷിക്കാൻ അക്രമിയോട് ധൈര്യത്തോടെ പോരാടുന്നതായി കാണിച്ചു.
— Clarity Toast (@ClarityToast) November 29, 2024
ചൊവ്വാഴ്ച പ്രകാശ് ജാദവ് എന്ന് പേരുള്ള… pic.twitter.com/a0ld8PhUYD
नर्स ने शादी करने से किया इनकार
पुलिस जांच में पता चला है कि युवक और नर्स एक ही अस्पताल में काम करते थे और स्टाफ क्वार्टर में पड़ोसी थे. दोनों के बीच दोस्ती थी, लेकिन नर्स ने अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी करने से इनकार कर दिया. इससे प्रकाश परेशान हो गया और नर्स को बार-बार तंग करने लगा.
वीडियो हुआ वायरल
हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी को चाकू से हमला करते हुए और नर्स को बहादुरी से खुद का बचाव करते हुए देखा जा सकता है. घटना वाले दिन प्रकाश अस्पताल पहुंचा और रिसेप्शन पर नर्स का इंतजार करता रहा. जैसे ही नर्स बाहर आई, उसने अचानक चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि नर्स ने बहादुरी से हमलावर का सामना किया और खुद को बचाने की कोशिश की. अस्पताल के कर्मचारियों ने समय रहते बीच-बचाव कर नर्स को बचाया.
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
हमले के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे उसी दिन गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में प्रकाश ने अपना जुर्म कबूल किया. उसने बताया कि नर्स द्वारा शादी के इनकार और दूरी बना लेने के कारण वह गुस्से में था.