Video: संसद में तल्खी, बाहर गर्मजोशी...जब खरगे की बात पर ठहाका मारकर हंस पड़े PM मोदी

महापरिनिर्वाण दिवस पर संसद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और PM मोदी के बीच कुछ बातचीत हुई और दोनों नेता जोर से ठहाके मारकर हंस पड़े

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

सियासत में कुछ भी शाश्वत नहीं होता. दुश्मन दोस्त बन जाते हैं और दोस्त सियासी दुश्मन. राजनेता सियासी अदावत में भी मुलाकात और रिश्तों की एक गुंजाइश रखते हैं. मगर इन्हीं नेताओं के लिए जमीनी कार्यकर्ता आपस में लड़ लेते हैं. मार-काट पर उतारू हो जाते हैं. एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हो जाते हैं. ऐसे लोगों को पीएम मोदी और खरगे की यह तस्वीर देखनी चाहिए. जी हां, पीएम मोदी और मल्लिकार्जुन खरगे एक-दूसरे के सियासी विरोधी हैं. दोनों सार्वजनिक मंचों पर एक-दूसरे पर हमला करने का काई भी मौका नहीं छोड़ते. लेकिन जब मिलते हैं तो ऐसा लगता है कि बचपन के दोस्त हों. इस बार भी महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर संसद में नजारा कुछ ऐसा ही था.

संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि के मौके पर संसद परिसर में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.इस वीडियो में दोनों को एक दूसरे के साथ गर्मजोशी से बात करते और हंसते देखा जा सकता है. इस वीडियो में पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को देखा जा सकता है.

जब PM मोदी और खरगे में हुई मुलाकात

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीएम मोदी, खरगे समेत ये सभी नेता एक ही फ्रेम में दिख रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी और खरगे ने हाथ मिलाया और बातचीत के दौरान दोनों हंसते हुए भी नजर आए. इसी दौरान खरगे कुछ ऐसी बातें कहते हैं कि सुनते ही पीएम मोदी ठहाका लगाने लगते हैं. वहां मौजूद अन्य लोग भी हंस पड़ते हैं. यह पल वास्तव में उन लोगों के लिए देखने लायक है, जो सियासत में एक-दूसरे को अपना जानी दुश्मन बना लेते हैं.

 

PM मोदी ने क्या कहा?

हर साल 6 दिसंबर को मनाया जाने वाला महापरिनिर्वाण दिवस भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहेब भीमराव रामजी अम्बेडकर के योगदान को याद करता है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने बाबा साहेब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ‘महापरिनिर्वाण दिवस पर हम अपने संविधान के शिल्पकार और सामाजिक न्याय के प्रतीक डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर को नमन करते हैं. समानता और मानवीय गरिमा के लिए डॉ. अम्बेडकर का अथक संघर्ष आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करता है. आज जब हम उनके योगदान को याद कर रहे हैं, तो हम उनके विजन को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराते हैं.”

calender
06 December 2024, 11:40 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो