मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, कुकी उग्रवादियों ने DC दफ्तर पर किया हमला

Manipur Violence: कुछ दिन पहले ही मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह से हिंसा के लिए माफी मांगी थी और कहा था कि साल 2025 शांति लाएगा.

calender

Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी है. कुकी विद्रोही कांगपोकपी शहर में घुस चुके हैं और वहां डीसी ऑफिस पर हमला कर दिया है. इसके अलावा, कांगपोकपी के एसपी भी घायल हो गए हैं. मणिपुर राज्य 3 मई 2023 से लगातार हिंसा का शिकार है.

सीएम ने माफी मांगी थी

मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने 31 दिसंबर 2024 को राज्य की हिंसा के लिए माफी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि साल 2024 राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा. बीरेन सिंह ने माफी मांगते हुए कहा कि वह पिछले 3 मई से अब तक की हिंसा के लिए राज्य के लोगों से खेद व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा, "कई लोगों ने अपनों को खोया है, कई लोगों ने अपने घर छोड़ दिए हैं. मुझे बहुत अफसोस है, और मैं माफी चाहता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि 2025 के नए साल में राज्य में शांति और सामान्य स्थिति लौटेगी."

हिंसा में हुई जानमाल की हानि

सीएम बीरेन सिंह के मुताबिक, अब तक मणिपुर हिंसा में लगभग 200 लोग मारे गए हैं. साथ ही, 12,247 एफआईआर दर्ज की गई हैं, 625 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, और करीब 5,600 हथियार और 35,000 गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं. First Updated : Friday, 03 January 2025