विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे हैं, लेकिन इस दौरान उनके रेस्टोरेंट को लेकर एक खबर सामने आई है. बेंगलुरु में स्थित उनके मशहूर रेस्टोरेंट "वन एट कम्यून" को नगर निगम ने नियमों का उल्लंघन करने पर नोटिस भेजा है.
रेस्टोरेंट को फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट न होने के कारण यह नोटिस जारी किया गया है. बीबीएमपी (बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका) ने बताया कि कोहली का यह रेस्टोरेंट बिना फायर डिपार्टमेंट से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NoC) लिए चलाया जा रहा है. यह रेस्टोरेंट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास स्थित है और अक्सर यहां लोगों की भीड़ रहती है.
यह मामला तब सामने आया जब बेंगलुरु के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत की थी. इसके बाद बीबीएमपी के स्वास्थ्य अधिकारी ने रेस्टोरेंट को नोटिस भेजा और सात दिन में जवाब देने को कहा है. अगर रेस्टोरेंट ने इस नोटिस का जवाब नहीं दिया तो इसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. इससे पहले 29 नवंबर को भी इस रेस्टोरेंट को इसी कारण नोटिस भेजा गया था, लेकिन तब इसका कोई जवाब नहीं मिला था.
यह पहला मौका नहीं है जब कोहली के रेस्टोरेंट को नियमों के उल्लंघन के कारण चर्चा में लाया गया हो. इससे पहले जुलाई में भी पुलिस ने रेस्टोरेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी क्योंकि इसने तय समय से ज्यादा देर तक ग्राहकों से ऑर्डर लिए थे. रेस्टोरेंट को रात 1 बजे तक बंद करने का नियम था, लेकिन यह 1:20 बजे तक खुला रहा. First Updated : Saturday, 21 December 2024