भारत में अब तक HMPV के 5 मामलों की पुष्टि, राज्यों में अलर्ट जारी, तुरंत जानें ये 10 जरूरी बातें

HMPV Virus: चीन में एचएमपीवी (HMPV) तेजी से फैल रहा है और अब यह वायरस भारत में भी फैलने लगा है. देश में अब तक इस वायरस के पांच मामले सामने आ चुके हैं, इसे देखते हुए कई राज्यों ने अलर्ट जारी कर दिया है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

HMPV Virus: चीन में तेजी से फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है. देश में अब तक इस वायरस के पांच मामले सामने आए हैं, जिससे राज्यों ने सतर्कता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग इस वायरस को लेकर अलर्ट मोड में आ चुका है.

क्या है HMPV और कैसे फैलता है?

आपको बता दें कि HMPV एक श्वसन वायरस है जो संक्रमित व्यक्ति की खांसी, छींक से निकलने वाली बूंदों और दूषित सतहों के संपर्क में आने से फैलता है. यह वायरस हल्के श्वसन संक्रमण से लेकर गंभीर जटिलताओं तक का कारण बन सकता है. छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को अधिक खतरा रहता है.

HMPV के लक्षण:-

HMPV के लक्षण व्यक्ति की उम्र और प्रतिरक्षा प्रणाली पर निर्भर करते हैं.

  • हल्के लक्षण: नाक बहना, गले में खराश, हल्की खांसी, बुखार
  • मध्यम लक्षण: लगातार खांसी, थकान
  • गंभीर लक्षण: सांस लेने में दिक्कत, फेफड़ों में संक्रमण

कैसे करें बचाव?

HMPV से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कुछ एहतियाती उपाय सुझाए हैं:-

  1. नियमित रूप से हाथ धोना
  2. छींकते और खांसते समय मुंह और नाक को ढंकना
  3. मास्क का उपयोग करना
  4. संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखना
  5. बार-बार छुई जाने वाली सतहों को सैनिटाइज़ करना

भारत में संक्रमण की स्थिति

वहीं आपको बता दें कि दिल्ली, तमिलनाडु और केरल में HMPV के मामले सामने आए हैं. तमिलनाडु में चेन्नई और सलेम में दो मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सभी अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा, ''हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है.''

चीन में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

साथ ही आपको बता दें कि HMPV चीन में बड़े पैमाने पर फैल रहा है, जिससे वहां के अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वायरस मुख्य रूप से शिशुओं और छोटे बच्चों को प्रभावित करता है.

क्या है उपचार?

इसके अलावा आपको बता दें कि वर्तमान में HMPV के लिए कोई विशेष एंटीवायरल दवा या टीका उपलब्ध नहीं है. हल्के लक्षणों वाले मामलों में आराम और ओवर-द-काउंटर दवाएं कारगर होती हैं. गंभीर मामलों में ऑक्सीजन थेरेपी और अस्पताल में भर्ती की आवश्यकता हो सकती है. हालांकि, HMPV को लेकर भारत में सतर्कता बरती जा रही है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. लोगों को सावधानी बरतने और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है.

calender
07 January 2025, 06:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो