पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं सस्पेंड, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का बड़ा एक्शन
बयान में कहा गया है, "पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा पर कैबिनेट समिति द्वारा लिए गए निर्णयों में भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया है. भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल 2025 से रद्द हो जाएंगे.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार एक के बाद एक कड़े कदम उठा रही है. भारत ने गुरूवार को कड़ा कदम उठाए हुए पाकिस्तानी नागरिकों की वीजा सेवाएं सस्पेंड कर दी हैं. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ना होगा क्योंकि 27 अप्रैल से उनके वीजा रद्द कर दिए गए हैं. विदेश मंत्रालय ने भारतीयों को पाकिस्तान की यात्रा न करने की भी सलाह दी है.
रविवार तक रद्द हो जाएंगे वीजा
बयान में कहा गया है, "पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा पर कैबिनेट समिति द्वारा लिए गए निर्णयों में भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया है. भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल 2025 से रद्द हो जाएंगे. पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल 2025 तक वैध होंगे.
अटारी बार्डर से वापस लौटने लगे पाकिस्तानी
इस बीच कई पाकिस्तानी नागरिक गुरुवार को अमृतसर में अटारी-वाघा भूमि मार्ग से स्वदेश लौटने लगे. बढ़ते तनाव के बीच सरकार द्वारा निर्देश जारी किए जाने के ठीक एक दिन बाद यह प्रस्थान हुआ. दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए घातक आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. इसके जवाब में केंद्र ने बुधवार को कई कड़े कदमों उठाए हैं.
सरकार ने उठाए सख्त कदम
इनमें पाकिस्तानी राजनायिकों की संख्या कम करना, 1960 की इंडस वाटर ट्रीटी को निलंबित करना और हमले के सीमापार संबंधों का हवाला देते हुए अटारी एकीकृत चेक पोस्ट को तत्काल बंद करना शामिल है.
गुरुवार की सुबह कई पाकिस्तानी परिवार अटारी-वाघा भूमि मार्ग से घर लौटने के लिए अमृतसर स्थित एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) पर पहुंचे. कराची से आए एक परिवार ने बताया कि वे अपने रिश्तेदारों से मिलने दिल्ली आए थे. उन्होंने बता कि हम 15 अप्रैल को यहां (भारत) आए थे और आज हम घर लौट रहे हैं, हालांकि हमारे पास 45 दिनों का वीजा था."
90 दिन के वीज़ा पर भारत आया शख्स
पहलगाम आतंकी हमले के बारे में पूछे जाने पर पाकिस्तानी नागरिक ने जवाब दिया, "जिसने भी यह किया है वह पूरी तरह से गलत है. हम दोनों देशों के बीच आपसी भाईचारा और दोस्ती चाहते हैं." रिपोर्ट के अनुसार, एक अन्य पाकिस्तानी पर्यटक मंसूर ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ 90 दिन के वीज़ा पर 15 अप्रैल को भारत आया था. मंसूर ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा, "लेकिन हम आज घर लौट रहे हैं." उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था.
इस बीच, गुरुवार को कुछ भारतीय नागरिक भी आईसीपी पर पहुंचे, जिनमें गुजरात का एक परिवार भी शामिल था, जिसके पास पाकिस्तान जाने के लिए वैध वीजा था. वे कराची में अपने रिश्तेदारों से मिलने जाने की योजना बना रहे थे. परिवार के एक बुज़ुर्ग सदस्य ने बताया, "हमें दो महीने पहले वीज़ा मिला था."


