Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 200 सीटों के लिए 23 नवंबर को होगा मतदान, निर्वाचन आयोग ने की घोषणा

Rajasthan Assembly Election Date: 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के पास बहुमत है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं.

calender

Rajasthan Assembly Election Date: इस साल के अंत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने आज सोमवार, (9 अक्टूबर) को मतदान के तारीखों का ऐलान कर दिया है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में नवंबर महीने में मतदान करा लिए जाएंगे. वहीं, 3 नवंबर को इन सभी पांच राज्यों में हुए मतदान के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

पांच चुनावी राज्यों में शामिल राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटों के लिए 23 नवंबर को मतदना किए जाएंगे. चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी अधिकारिक घोषणा कर दी है. आपको बता दें कि जिन पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव होना में उसमें मध्य प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा 200 विधानसभा सीटें राजस्थान में हैं, जबकि मध्य प्रदेश में कुल 230 सीटें हैं.

पिछले चुनाव में कांग्रेस को बहुमत

गौरलतब है कि 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के पास बहुमत है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं. साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस 99 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. जबकि भाजपा को 73 सीटें मिली थी.

राजस्थान में मौजूदा स्थिति

वर्तमान समय में राजस्थान कांग्रेस के पास कुल 108 विधायक है, जबकि विपक्ष वाली भाजपा के पास मौजूदा वक्त में कुल 70 विधायक हैं. बता दें कि 200 सीटों वाली राजस्थान में बहुमत के लिए 101 सीटों की जरूरत है.

2018 विधानसभा चुनाव का नतीजा

 

2018 में 199 सीट पर चुनाव

राजस्थान में 2018 विधानसभा के लिए सात दिसंबर को मतदान हुए थे जबकि परिणाम 11 दिसंबर को घोषित किया गया था. अलवर की रामगढ़ सीट छोड़कर बाकी 199 सीटों पर मतदान हुआ.  रामगढ़ सीट पर बसपा के प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के निधन के कारण चुनाव स्थगित हो गया था. First Updated : Monday, 09 October 2023