महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, दांव पर लगी है इन दिग्गजों की साख

Maharashtra-Jharkhand assembly elections: देश की सियासत के लिए आज का दिन काफी अहम है. आज महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों और झारखंड की बची हुई 38 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की 9, पंजाब की 4 और केरल की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतदान होंगे. वहीं, नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे.

calender

Maharashtra-Jharkhand assembly elections: आज, बुधवार को महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 38 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. महाराष्ट्र में चुनाव एक ही चरण में हो रहे हैं, जबकि झारखंड में यह दो चरणों में हो रहा है. झारखंड में पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को हो चुकी है. दोनों राज्यों में प्रमुख चुनावी मुकाबला दो मुख्य गठबंधनों के बीच है.

महाराष्ट्र में चुनावी हालात:

महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है. महायुति गठबंधन में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार गुट की एनसीपी शामिल हैं. बीजेपी 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, शिवसेना 81 सीटों पर और एनसीपी 59 सीटों पर. वहीं, महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस 101, उद्धव ठाकरे की शिवसेना 95 और शरद पवार गुट की एनसीपी 86 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. महाराष्ट्र की 288 सीटों में 29 एससी और 25 एसटी के लिए आरक्षित हैं, और इन 288 सीटों पर कुल 4140 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़े आंकड़े:

कुल मतदाता: 9.70 करोड़
पुरुष: 5 करोड़, महिला: 4.69 करोड़, थर्ड जेंडर: 6101
फर्स्ट टाइम वोटर (18-19 साल): 22.2 लाख
विकलांग मतदाता: 6.41 लाख
कुल उम्मीदवार: 4136 (पुरुष-3771, महिला-363, अन्य-2)
कुल मतदान केंद्र: 100186 (ग्रामीण-57582, शहरी-42604)

झारखंड में चुनावी हालात:

झारखंड में 38 सीटों पर मतदान होगा, जिनमें आठ सीटें अनुसूचित जनजातियों और तीन सीटें अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं. दूसरे चरण में कुल 1.23 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें 60.79 लाख महिलाएं और 147 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. इस चुनाव में 528 उम्मीदवार मैदान में हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व में गठबंधन और बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए आमने-सामने हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार के सदस्य भी चुनावी मैदान में हैं. कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है, जैसे हेमंत सोरेन (बरहेट), बाबूलाल मरांडी (धनवार), और कल्पना सोरेन (गांडे).

झारखंड के 38 मतदान क्षेत्र:

इन 38 सीटों में बाघमारा, बगोदर, बोकारो, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, गोमिया, रामगढ़, सिल्ली, और अन्य शामिल हैं. इन सीटों पर बीजेपी और जेएमएम के बीच कड़ा मुकाबला है.

पांच राज्यों में 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

आज पांच राज्यों में 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इनमें से 9 सीटें उत्तर प्रदेश की हैं, जबकि उत्तराखंड, पंजाब, और केरल में भी एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है. इसके अलावा, महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहे हैं. यह सीट कांग्रेस के वसंतराव चव्हाण के निधन के बाद खाली हुई थी. कांग्रेस ने उनके बेटे रवींद्र चव्हाण को उम्मीदवार बनाया है, जबकि बीजेपी ने डॉ. संतुक हंबर्डे को मैदान में उतारा है. महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. First Updated : Saturday, 23 November 2024