जम्मू-कश्मीर की इस सीट पर वोटिंग कैंसिल, जानिए अब कब डाले जाएंगे वोट

अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर मतदान की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. पहले इस सीट पर 7 मई को तीसरे चरण में वोटिंग होनी थी, लेकिन अब यहां छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी.

calender

जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर मतदान की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. पहले इस सीट पर 7 मई को तीसरे चरण में वोटिंग होनी थी, लेकिन अब यहां छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. राज्य के कई क्षेत्रीय दलों ने चुनाव आयोग से मतदान की तारीख आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था. अपनी पार्टी, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) और बीजेपी ने भी चुनाव आयोग से इस सीट पर 7 मई को होने वाले मतदान को स्थगित करने का अनुरोध किया था.

मौसम के कारण चुनाव स्थगित करने की मांग

अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र में खराब मौसम के कारण कुछ पार्टियों और उम्मीदवारों ने चुनाव स्थगित करने की मांग की है. इसके बाद पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने चुनाव आयोग से चुनाव न टालने की मांग की. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने भी अनंतनाग सीट से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. First Updated : Wednesday, 01 May 2024