Mizoram Assembly Election 2023: पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान मिजोरम और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार, (7 नवंबर) से मतदान की शुरुआत होने जा रही है. भारत चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए तारीखों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में सबसे पहले मतदान शुरुआत होने जा रही है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है, कल पहले चरण का होगा वहीं 17 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
मिजोरम में कुल 40 सीटों के लिए मतदान होना है जिसको लेकर पोलिंग बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतेजाम किए जा रहे हैं, ताकि मतदान के दौरान किसी भी तरह की कोई रूकावट न हो. मिजोरम में किन राजनीतिक पार्टियों के बीच मुकाबला है और वोटिंग का समय क्या है. इस तरह के सभी जानकारी हम आपको यहां देने जा रहे हैं.
इस सीटों पर वीआईपी कैंडिडेट्स की परीक्षा
मिजोरम विधानसभा चुनाव में आइजोल पूर्व-1 सीट से मुख्यमंत्री जोरमथांगा चुनावी मैदान में हैं. वहीं जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के उपाध्यक्ष लालथनसांगा भी इसी सीट से अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जोरम पीपुल्स मूवमेंट के सीएम पद के उम्मीदवार लालदुहोमा सेरछिप से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से उनका मुकाबला मिजो नेशनल फ्रंट के नवागंतुक जे माल्सावमज़ुअल वानचावंग और कांग्रेस से आर वानलालट्लुआंग से है. हच्छेक सीट पर कांग्रेस विधायक लालरिंदिका राल्टे और एमएनएफ के वर्तमान राज्य खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे के बीच मुकाबला है. इसके अलावा,आइजोल पश्चिम-3 सीट पर जेडपीएम के विधायक वीएल जैथनजमा, कांग्रेस अध्यक्ष लालसावता और एमएनएफ उम्मीदवार के. सावमवेला के बीच टक्कर है.
मिजोरम के इन सीटों पर होगा मतदान
मिजोरम की कुल 40 सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे. ये सीटें हैं- हच्छेक, डंपा, मामित, तुइरियल, कोलासिब, सेरलुई, तुइवावल, चलफिल, तावी, आइजावल उत्तर-I, आइडावल उत्तर-II, आइडावल उत्तर-III, आइजावल पश्चिम-I, आइजावल पश्चिम-II, आइजावल पश्चिम-III, आइजावल पूर्व-I, आइजावल पूर्व-II, आइजावल दक्षिण-I, आइजावल दक्षिण-II, आइजावल दक्षिण-III, लेंगतेंग, तुईचांग, चंफाई उत्तर, चंफाई दक्षिण, पूर्वी तुईपुई, सेरछिप, तुईकम, हरंगतुर्जो, दक्षिणी तुईपुई, लुंगलेई उत्तरी, लुंगलेई पश्चिम, लुंगलेई पूर्व, थोरंग, पश्चिमी तुईपुई, तुईचांग, लवंगतलाई पश्चिम, लवंगतलाई पूर्व, साईहा और पलक विधानसभा सीट हैं.
मतदान शुरू होने और खत्म होने का समय
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय समय के अनुसार मिजोरम में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान किया जाएगा.
संवेदनशील इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मिजोरम के अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास करीब 30 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी जानकारी देते हुए कहा कि पूरे राज्य और अंतरराष्ट्रीय सीमओं तीन हजार पुलिसकर्मी और 5,400 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
कैसे चेक करें वोटर लिस्ट में नाम
एसएमएस के जरिए भी वोटिंग लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए EPIC लिखकर स्पेस दें और वोटर आईडी कार्ड नंबर टाइप कर 9211728082 या 1950 पर भेज दें. इसके बाद आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपका पोलिंग नंबर और नाम लिखा होगा.
कैसे चेक करें अपना पोलिंग स्टेशन
Voter Helpline ऐप डाउनलोड करके इस पर भी पता लगा सकते हैं. ऐप Apple App Store और Google Play Store से फ्री में डाउनलोड की जा सकती है. ऐसे करें चेक-
कौन-कौन सी पार्टियों के बीच मुकाबला
मिजोरम में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट और जोरम पीपल्स मूवमेंट के बीच है. एमएनएफ ने 2018 में 40 में से 26 और ZPM ने 8 सीटें जीती थीं. First Updated : Monday, 06 November 2023