NASA की गलती से गुमा Voyager 2 , आवाज के सहारे खोजा जा रहा स्पेसक्राफ्ट | Hindi News

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा से बड़ी चूक हो गयी है, नासा की गलती से वॉइजर टूर स्पेस क्राफ्ट से टूट गया संपर्क, यह 19.9 बिलियन किलो मीटर दूर चला गया है.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा से बड़ी चूक हो गयी है, नासा की गलती से वॉइजर टूर स्पेस क्राफ्ट से टूट गया संपर्क, यह 19.9 बिलियन किलो मीटर दूर चला गया है. अब आवाज के सहारे इसको खोजने की कोशिश की जा रही है. इतवी बड़ी गलती हुई है गलत कमांड की वजह से. 

नेशनल ऐरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA)  के एक गलत कमांड की वजह से वॉइसजर टूर स्पेस क्राफ्ट पृथ्वी से 19.9 बिलियन किलोमीटर दूर चला गया है, जिसकी जानकारी नासा की जेट प्रोप्लशव लेबोरेटरी ने दी है. उसके एक कमांड से वॉइजर स्पेस क्राफ्ट के एंटीना के डायरेक्शन में भी थोड़ा बदलाव हुआ स्पेस क्राफ्ट का एंटीना 2 प्रतिशत शिफ्ट भी हो गया. जिसकी वजह से नासा का स्पेस क्राफ्ट से सम्पर्क टूट गया है. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो