Wakf Board property: कुछ दिन पहले लोकसभा में सरकार ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया. इससे पहले 40 संशोधनों के साथ इसे मोदी कैबिनेट में मंजूरी दी गई थी. इसके बाद से ही देश में इसे लेकर बवाल मचा हुआ था. हालांकि, जब बिल संसद में आया तो इसका जमकर विरोध हुआ जिसके बाद इसे JPC के पास भेज दिया गया. स्पीकर ने इसके लिए 31 सदस्यों की समिति बना दी है. आइये जानें बोर्ड की संपत्ति का ब्यौरा
देश में वक्फ संपत्तियों की जानकारी उनकी वेबसाइट में में दी गई है. इसमें वक्फ की एस्टेट, अचल और चल संपत्तियों के बारे में बताया गया है. इनकी साइट में पड़े आंकड़ों के आधार पर देश में इनके तीन लाख 56 हजार 47 एस्टेट हैं. अचल वक्फ संपत्तियों की संख्या आठ लाख 72 हजार 324 है. वहीं चल संपत्तियों की संख्या 16 हजार 713 हैं. अब तक वक्फ ने तीन लाख 29 हजार 995 संपत्तियों का डिजिटलाइजेशन किया है. सबसे बड़ी बात सबसे ज्यादा संपत्ति इनकी आधी से ज्यादा संपत्ति बीजेपी शासित राज्यों में है.