करना चाहते हैं विदेश की सैर? तो इस देश में जाकर हो जाए मालामाल
विदेश जाने का सपना हर किसी का पूरा नहीं होता हैं, लेकिन अब आप इन देशों में जाकर अमीर बन सकते हैं. जहां आप भारत में आप मिडिल क्लास कैटेगरी में आते हैं तो वहीं इन देशों में आप अमीर कहलाएंगे.
Indians in foreign: विदेश की सैर करना काफी लोगों का सपना होता है. लेकिन बहुत कम लोग ही विदेश में घूमने के लिए जा पाते हैं. चूंकि विदेश में जाने के लिए भारतीय रुपए को डॉलर में कन्वर्ट करवाना पड़ता है. जिसके वजह से यहां जाने के लिए लोगों को काफी पैसे देने पड़ते हैं और ट्रिप काफी खर्चीला हो जाता है. ऐसे में अगर आप भारत से बाहर किसी देश की सैर करने के लिए जाना चाहते हैं तो अब परेशान होने की कोई बात नहीं हैं, आप इन देशों में तब भी घूम पाएंगे. इतना ही नहीं, इन देशों में जाकर आपके हजार रुपए भी लाखों में बदल जाएंगे.
इन देशों में जाकर हो जाएंगे अमीर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम वियतनाम का हैं, जहां आपको बेहतरीन नज़ारे देखने को मिल जाएंगे. यदि आप वियतनाम घूमने के लिए जाना चाह रहे हैं तो यहां आपके 1000 रुपये 1,49,265 वियतनामी डोंग के बराबर होते हैं. यहां पर गरीब लोग भी अमीर की श्रेणी में आ जाते हैं.
इसके बाद इंडोनेशिया का भी नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. जहां 1000 रुपये की कीमत 1,88,401 इंडोनेशियाई रुपिया होती हैं, जो कि वियतनामी डोंग से भी अधिक हैं. यहां पर जाकर भारत में रह रहा मिडिल क्लास आदमी भी इस देश का करोड़पति कहलाता है. इसके अलावा, आप साउथ अमेरिका के परागुआ देश जा सकते हैं. यहां भारत का 1 रुपये तकरीबन 92 पैराग्वे गुआरानी के बराबर होता है. इसका मतलब ये हुआ कि यदि आपके पास 1500 भारतीय रुपए हैं तो इस देश में जाकर आपके पास 1,38,685 पैराग्वे गुआरानी होंगे.
यहां 1 भारतीय रुपये की इतनी हैं कीमत
अमीर वाली लिस्ट में शामिल होने के लिए आप अफ्रीकी महाद्वीप का देश कंबोडिया ट्रैवल कर सकते हैं. यहां 1 भारतीय रुपये की 48 कंबोडिया रियल के बराबर है. वहीं, उज़्बेकिस्तान भी इन देशों में शामिल हैं जहां जाकर मिडिल क्लास व्यक्ति सुपर रिच बन जाता है. यहां पर 1 भारतीय रुपये 151 उज़्बेकिस्तानी सोम के बराबर है.