Waqf Amendment Bill: जानें लोकसभा-राज्यसभा का नंबरगेम, समर्थन और विरोध में कौन-कौन से दल?
Waqf Amendment Bill: केंद्र सरकार वक्फ संशोधन बिल को आगामी संसद सत्र में पेश करने की तैयारी में है. हालांकि, विपक्षी दलों ने इसे विवादास्पद बताते हुए इसका विरोध किया है. संशोधित विधेयक को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है, और अब इसे लोकसभा में प्रस्तुत किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि इसके विरोध और समर्थन में कौन-कौन से दल हैं?
Waqf Amendment Bill: : केंद्र सरकार संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में वक्फ संशोधन बिल पेश करने की तैयारी कर रही है. इस बिल को 2 अप्रैल को लोकसभा में प्रस्तुत किया जा सकता है. संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू ने 8 अगस्त 2024 को इसे पहली बार लोकसभा में पेश किया था, लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेज दिया गया था. अब जेपीसी की रिपोर्ट मिलने के बाद, संशोधित विधेयक को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है. हालांकि, इसे संसद में पारित कराना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकता है. जेपीसी की अध्यक्षता भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने की थी. समिति ने एनडीए के घटक दलों के 14 प्रस्तावित संशोधनों को मंजूर किया, जबकि विपक्ष के 44 संशोधनों को अस्वीकार कर दिया. इस कारण विपक्ष ने इस बिल का विरोध किया है और इसे विवादास्पद बताया है.