score Card

PM मोदी के फ्रांस दौरे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच तेज हुई जुबानी जंग

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मणिपुर के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्वीट किया, "एक व्यक्ति जो भारत के आंतरिक मामलों में अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप चाहता है..

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस के दौरे को लेकर तीखा प्रहार किया है. इस बीच कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे दोनों पर हमलावर हो गई है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मणिपुर के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है.  पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. अब कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने स्मृति ईरानी के ट्वीट पर पलटवार किया है. 

राहुल गांधी के इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया था. उन्होंने कहा, "एक व्यक्ति जो भारत के आंतरिक मामलों में अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप चाहता है, एक निराश राजवंश जो 'मेक इन इंडिया' की महत्वाकांक्षा को ठेस पहुंचाता है, जब हमारे प्रधान मंत्री को राष्ट्रीय सम्मान मिलता है तो वह भारत का मजाक उड़ाता है। लोगों द्वारा अस्वीकार किए जाने के बाद, वह इस बात से नाराज है कि रक्षा अनुबंध अब राजवंश के दरवाजे पर नहीं पहुंच रहे हैं."

पीएम मोदी के फ्रांस दौरे को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, "मणिपुर जल गया. EU संसद में भारत के आंतरिक मामले पर चर्चा पीएम ने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा! इस बीच, राफेल ने उन्हें बैस्टिल डे परेड का टिकट दिला दिया."
 

calender
15 July 2023, 06:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag