दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस से NCR के ट्रांसपोर्ट सिस्टम में आएगी क्रांति
पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कारिडोर का उद्घाटन किया, जो 13 किमी लंबा है. इस परियोजना से दिल्ली और यूपी के अन्य हिस्सों के बीच यात्रा का समय कम होगा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के पहले खंड और रिठाला-कुंडली मेट्रो खंड की आधारशिला रखी. इस विकास से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट सिस्टम में क्रांतिकारी बदलाव आएगा, जो यात्रियों के लिए बड़ा फायदा साबित होगा.
गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह के बाद पीएम मोदी ने साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन की सवारी भी की. उन्होंने उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद में आरआरटीएस स्टेशन पर उनका स्वागत करने वाले बच्चों से भी मुलाकात की और उनसे बात की. साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर कॉरिडोर करीब 4,600 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है, जो एनसीआर में ट्रांजिट सिस्टम में क्रांति लाएगा. हाई-स्पीड रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) उच्च आवृत्ति पर उपलब्ध होगा. इसमें कम स्टॉप होंगे.
आरआरटीएस के उद्घाटन के साथ ही दिल्ली को अपनी पहली नमो भारत कनेक्टिविटी मिल जाएगी. पिड रेल प्रणाली से दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा काफी आसान हो जाएगी. नए ट्रांजिट नेटवर्क से लाखों लोगों को आरामदायक यात्रा के साथ-साथ बेजोड़ सुरक्षा और विश्वसनीयता का लाभ मिलेगा.
दिल्ली मेट्रो फेज 4 का उद्घाटन
बाद में, प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली मेट्रो चरण-IV के जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच 2.8 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन करेंगे. लगभग 1,200 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित यह मार्ग दिल्ली मेट्रो चरण-IV का पहला खंड होगा. एक बार जब दिल्ली मेट्रो का यह हिस्सा चालू हो जाएगा, तो इससे कृष्णा पार्क, विकासपुरी, जनकपुरी के कुछ हिस्सों जैसे पश्चिमी दिल्ली के यात्रियों को लाभ होगा।
PM Narendra Modi inaugurates, takes ride in Namo Bharat train on RRTS corridor from Sahibabad in Ghaziabad to New Ashok Nagar in Delhi
— Press Trust of India (@PTI_News) January 5, 2025
यात्रा को सुविधाजनक बनाएगा
इसके अलावा, प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो फेज-4 के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड की आधारशिला रखेंगे. यह कॉरिडोर दिल्ली के रिठाला से हरियाणा के नाथूपुर (कुंडली) तक कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. इससे लाभान्वित होने वाले प्रमुख क्षेत्रों में रोहिणी, बवाना, नरेला और कुंडली शामिल हैं. इससे आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों तक पहुंच में सुधार होगा. एक बार चालू होने के बाद, यह विस्तारित रेड लाइन के माध्यम से दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में यात्रा को सुविधाजनक बनाएगा.