मुंबई में 'इंडिया' की महागठबंधन के 28 विपक्षी दलों के नेताओं का 2 दिन के लिए जमावड़ा लगा है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि सभी दल एक साथ आ रहे हैं. हम शुरू से यह लड़ाई लड़ते रहे हैं कि 'भाजपा हटाओ, देश बचाओ'.
आप सबको याद होगा कि कितना झूट बोलकर लोग सत्ता में आए थे. उस समय मेरा और देश के नेताओं का नाम इन लोगों ने प्रचारित किया था कि इन लोगों का पैसा स्विस बैंक में जमा है. मोदीजी बोले थे कि स्विस बैंक का पैसा वो वापस लाएंगे और हर आदमी के खाते में हम 15-15 लाख देंगे. सबका उन्होंने खाता खुलवाया.
हम भी झांसा में आ गए और हमने भी खाता खुलवाया, लेकिन हमारे साथ धोखा हो गया. मेरी सात बेटी दो बेटे और पति-पत्नी दोनों मिलाकर 11 लोग हो जाते. हमे सोच की 15 से गुणा क्र दीजिये काफी पैसा मिल जाएगा. लाख के हिसाब से हमारा कितना पैसा होता हिसाब लगा लीजिए.
सारे देश के लोग खाता खुला लिए. लेकिन मिला क्या आप सबको पता होगा. हो सकता है भाई पैसा मिल जाए. सब इन्हीं लोगों का पैसा था. अभी काफी जय-जयकार होना चाहिए वैज्ञानिकों का होना चाहिए. लोग हमारे वैज्ञानिकों का नाम ऊंचा हुआ. अब हमने सुना है कि मोदीजी ये सोच रहे हैं कि और लोकसभा का बैठक भी बुला लिया गया है. हमने सुना है कि देश के वैज्ञानिक आगे देश को ऊंचा कर दिया. हम वैज्ञानिकों से कहना चाहते हैं कि पीएम मोदी को जमीन पर नहीं रहना चाहिए. इन्हें भी ऊपर सूरज तक पहुंचाओ.इनका भी नाम हो जाएगा. राहुल गांधी घूमते रहते हैं अमेरिका में. ये भी दिखेगा कि मोदीजी सचमुच देश का नाम करने के लिए चल पड़े हैं. हमारी शुभकामना है कि चले जाएं.
ईडी सीबीआई में इन्होंने सारे नेताओं को फंसाया. कोई ऐसा नेता नहीं जिसके पास ईडी सीबीआई नहीं पहुंची हो. हमने संकल्प लिया है कि हम मोदी जी को हटा कर ही दम लेंगे. मैं मोदी जी से पहले से ही लड़ता आया हूं. मैने मोदी की गिरफ्तारी के लिए धरना दिया था. हम लोग किसी से डरने वाले नहीं है. अब सीटों का बंटवारा शुरू होगा. अपना कुछ नुकसान कर भी 'INDIA' को जिताएंगे. First Updated : Friday, 01 September 2023