राजस्थान-गुजरात में लगातार बारिश, मानसून के पैटर्न में बदलवा, राज्यों में अलर्ट जारी

Weather Update: देशभर में बारिश का दौर जारी है, हर जगह लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने सितंबर के महीने में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने 25 सितंबर को कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यूपी के कानपुर में तेज बारिश होने के कारण गंगा उफान पर हो गई है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Weather Update: देशभर में कई जगह भारी बारिश हो रही है, ऐसे में लगातार बारिश और बाढ़ आने की वजह से कई जगह सड़कें बंद हो गई हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने 25 सितंबर को  कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मानसून का आखिरी महीना चल रहा है और देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. 

गंगा के मैदान वाले राज्यों जैसे उत्तराखंड में इस बार 107%, उत्तर प्रदेश में 94%, बिहार में 72% और प. बंगाल में 97% बारिश हुई है. जबकि राजस्थान में 157%, गुजरात में 141%, महाराष्ट्र में 122% बारिश हुई है.

एक नया पैटर्न सामने आया

देश में मानसून के दौरान एक नया पैटर्न सामने आया है. गंगा पट्‌टी वाले राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल में बारिश लगातार घट रही है. सूखे माने जाने वाले देश के पश्चिमी राज्यों राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में बारिश बढ़ रही है. ये केवल इस साल का पैटर्न नहीं है, बीते 10 साल के दौरान (2015 और 2018) को छोड़कर 10 में से 8 साल में मानसून का यही पैटर्न रहा है.

नॉर्थ ईस्ट में कम बारिश

नॉर्थ ईस्ट के राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और नगालैंड में भी लगातार बारिश कम हो रही है.  मौसम एक्सपर्ट इसे जलवायु परिवर्तन से जोड़कर देख रहे हैं. इस बार के मानसून में अब तक 105 फीसदी बारिश हो चुकी है. पूरे मानसून सीजन में 868.8 mm बारिश होनी चाहिए, इस बार यह आंकड़ा मानसून खत्म होने के 12 दिन पहले 18 सितंबर को ही पार हो गया था.  एक जून से 23 सितंबर तक इस बार 880.8 mm बारिश हुई है, जबकि सामान्य रूप से 837.7 mm बारिश होनी चाहिए। इस बार पश्चिमी हिस्सों में 6 दिन की देरी से मानसून की विदाई शुरू हो गई है।.

6 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसके चलते मौसम विभाग (IMD) ने अगले 2-3 दिनों तक पश्चिम बंगाल के 11 जिलों और ओडिशा के 20 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. IMD ने मध्य प्रदेश समेत 6 राज्यों में आज यानी बुधवार को अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. MP में सितंबर में चौथी बार स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। मंगलवार को 11 जिलों में बारिश हुई। सिवनी में 9 घंटे में ढाई इंच तो मंडला में पौने 2 इंच बारिश हुई. कई शहरों में तेज गर्मी रही. खजुराहो में सबसे ज्यादा 36.8 डिग्री टेम्परेचर रिकॉर्ड किया गया. 4 जिलों में तापमान 35 डिग्री से ज्यादा रहा.

दिल्ली में आज का मौसम

दिल्ली में  न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक रहा. मौसम विभाग ने आज दिनभर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. हालांकि, बारिश की संभावना कम है, लेकिन बादलों की वजह से अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा

calender
25 September 2024, 06:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो