Weather Alert: उत्तर भारत में बदलेंगे मौसम के मिजाज, गर्मी और तेज हवाओं से रहें सावधान!

उत्तर भारत में आज से मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है. तेज हवाएं चलने के साथ-साथ 30 मार्च से 2 अप्रैल के बीच तापमान में भारी बढ़ोतरी होगी. कुछ इलाकों में ओले और तेज बारिश की संभावना भी जताई जा रही है. जानें कहां-कहां होगी भारी बारिश और किस क्षेत्र में बढ़ेगी गर्मी! पूरा मौसम अपडेट जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Weather Alert: उत्तर भारत के मौसम में जल्द ही बदलाव होने वाला है. अगर आप भी इस समय बाहर का मौसम महसूस कर रहे हैं तो तैयार हो जाइए, क्योंकि आज से हवा की रफ्तार बढ़ने वाली है और आने वाले दिनों में गर्मी भी अपना असर दिखाएगी. आइए जानते हैं इस मौसम परिवर्तन के बारे में विस्तार से.

उत्तर पश्चिम भारत में तेज हवाएं और बढ़ेगी गर्मी

आज, यानी 29 मार्च को उत्तर पश्चिम भारत में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, इन तेज हवाओं के कारण कुछ स्थानों पर धूल-धक्कड़ और हल्की बारिश भी हो सकती है. लेकिन जैसे-जैसे हम मार्च के आखिरी दिनों की तरफ बढ़ेंगे, गर्मी का कहर भी बढ़ेगा. 30 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है, जिससे गर्मी के हालत और भी बिगड़ सकते हैं.

मध्य भारत में ओले और तेज बारिश की चेतावनी

मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तरी कर्नाटक में 1 और 2 अप्रैल को ओले गिरने और तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा, आंधी तूफान और बिजली कड़कने की भी संभावना है. अगर आप इन इलाकों में रहते हैं तो सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.

अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

29 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने का अनुमान है, वहीं जम्मू कश्मीर, लद्दाख और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी हल्की हवाएं चल सकती हैं. इन इलाकों में मौसम का मिजाज थोड़ी देर के लिए गरम और उमस वाला हो सकता है.

गर्मी और उमस से राहत नहीं मिलेगी

गर्मी से राहत की उम्मीद फिलहाल नहीं है. उत्तर प्रदेश में तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट हो सकती है, लेकिन इसके बाद तापमान फिर से बढ़ने वाला है. महाराष्ट्र में भी न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है. वहीं, गुजरात में आने वाले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे उमस और बढ़ेगी.

गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हीटवेव का अलर्ट

29 मार्च को गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. यहां के लोग गर्मी और तेज धूप का सामना कर सकते हैं खासकर 29 और 30 मार्च के दौरान. इस समय धूप बहुत तीव्र होगी और तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है.

कुल मिलाकर मौसम में तेजी से बदलाव

इस मौसम अपडेट के बाद साफ है कि उत्तर भारत में मौसम में अचानक बदलाव आ रहा है. हवा की रफ्तार बढ़ने के साथ-साथ गर्मी भी अपना असर दिखाएगी. इन दिनों के दौरान आपको काफी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है, खासकर उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत में. साथ ही, ओले और बारिश के कारण कुछ इलाकों में मौसम में राहत मिल सकती है, लेकिन बाकी जगहों पर गर्मी से बचाव के उपायों की जरूरत होगी.

सुझाव: इन दिनों में अधिक गर्मी और उमस से बचने के लिए घर से बाहर जाने से बचें, खासकर दोपहर के वक्त. हल्के कपड़े पहनें और ज्यादा पानी पिएं ताकि शरीर में पानी की कमी न हो. साथ ही, आंधी तूफान या बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें.

calender
29 March 2025, 04:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो