Weather Update: मंगलवार की सुबह देशभर के कई राज्यों में धुंध रहेगी. पूरे बिहार में मौसम शुष्क बना रहेगा. बिहार के 13 जिलों में सुबह के समय कोहरे का प्रभाव रहेगा. छठ को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से दी गयी सूचना के अनुसार खराना के दिन पूर्णिया, पूर्वी पश्चिम चंपारण, सारण, दरभंगा, सुपौल, अररिया, शिवहर, वैशाली, सीतामढ़ी, किशनगंज, सिवान व लखीसराय में सुबह हल्का कोहरा रहेगा. दिन के मौसम में गर्मी रहेगी. तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम पुरवा हवा के प्रभाव से पटना सहित शेष जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. आठ व नौ नवंबर तक उत्तरी भागों के कुछ जिलों में घने बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. पटना सहित 18 जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. पटना का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस व 33.7 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जबकि पटना सहित 17 जिलों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई.
कोहरा छाने से खेत की मिट्टी में नमी बढ़ जाती है. इस वजह से बीज का अंकुरण भी आसानी से धरती से बाहर निकल जाता है. इसलिए किसान इस तरह के मौसम को लेकर काफी खुश हैं. बताया कि किसान आलू लगा रहे हैं, फिर गेहूं की बोआई कर रहे हैं. सब्जी भी लगा रहे हैं, तो ऐसे में किसान चाहते हैं कि ठंड गिरे और कोहरा अच्छा जाए, ताकि फसल अच्छी हो. First Updated : Thursday, 07 November 2024