उत्तराखंड में बदला मौसम, बारिश होने से बढ़ी ठंड, जानें आज के मौसम का हाल

Weather Update:उत्तराखंड मौसम विभाग के अनुसार मौसम अभी मैदानी इलाकों में शुष्क रहेगा. दोपहर बाद बादलों की आवाजाही रहेगी. अल्मोड़ा- बागेश्वर के घाटी वाले क्षेत्रों में सुबह कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की है. हल्की बर्फबारी से पहाड़ में ठंड से बचाव को निकलने गर्म कपड़े निकलने लगे हैं. दूसरे सप्ताह में ठंड अपना असर दिखाएगी.

JBT Desk
JBT Desk

Weather Update: दून में सुबह-शाम को हल्की ठंडक महसूस की जा रही है, लेकिन दिनभर चटख धूप खिलने के कारण दिन में हल्की गर्माहट बनी हुई है। दून का अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी अभी सामान्य से अधिक बना हुआ है. अल्मोड़ा में जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में मौसम ने दोपहर बाद करवट बदल ली. ठंडी हवा संग बादलों की आवाजाही रही. अधिकतम तापमान 24.5 व न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम बदलने से बढ़ी ठंड

मौसम में परिवर्तन के कारण लोगों को गरम कपड़े पहनने के लिए विवश होना पड़ा. पहाड़ में नवंबर प्रथम सप्ताह से मौसम में परिवर्तन आने लगा है. सुबह जहां जिला मुख्यालय के आसपास के घाटी वाले क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा. वहीं दोपहर बाद आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हुई. वहीं ठंडी हवा भी चलती रही। मौसम परिवर्तन के कारण ठंड से बचने के लिए लोगों को स्वेटर व जैकेट वगैरह का सहारा लेना पड़ा.

लोगों को दिक्कतों का सामना

इधर मौसम में उतार- चढ़ाव के कारण सर्दी- जुकाम व सांस रोग के साथ ही जोड़ों के दर्द आदि बीमारियां बढ़ रही है. मौसम के रुख को देखते हुए कम ही संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बाजार पहुंचे. इससे अन्य दिनों की तुलना में बाजार में रौनक कम ही रही. विगत दिवस अल्मोड़ा का अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

calender
06 November 2024, 05:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो