पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी, दिल्ली-UP से लेकर बिहार-झारखंड में कंपकंपी

Weather Update: उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से में अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस से अधिक की गिरावट देखी गई. राजस्थान के कुछ हिस्सों के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों हरियाणा और पंजाब में भी कड़ाके की ठंड जारी रही.

calender

Weather Update Today: नए साल की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत प्रचंड शीतलहर की चपेट में है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में गिरते तापमान और ठंडी हवाओं ने लोगों का जीवन कठिन कर दिया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है.

कश्मीर में बर्फबारी और बारिश की संभावना

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने कश्मीर में छह जनवरी तक बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान जताया है.  बुधवार को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई, जबकि गुरुवार से हिमपात और निचले इलाकों में बारिश की संभावना है. कश्मीर के अधिकतर स्थानों का तापमान शून्य से नीचे है. ताबो में सबसे कम तापमान -16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

उत्तर प्रदेश में गलन जारी

वहीं आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में ठंडी हवाओं और गिरते तापमान ने ठिठुरन बढ़ा दी है. श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और बरेली जैसे जिलों में शीतल दिवस का यलो अलर्ट जारी किया गया है. तीन जनवरी से मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है.

हिमाचल-उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, मंडी और बिलासपुर में घने कोहरे ने आम जनजीवन प्रभावित किया. लाहुल-स्पीति के क्षेत्रों में पारा माइनस में चल रहा है. उत्तराखंड में मैदानी इलाकों में कोहरा और पहाड़ी क्षेत्रों में पाले ने मुश्किलें बढ़ाई हैं.

मध्य प्रदेश और राजस्थान में शीतलहर

मध्य प्रदेश के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री नीचे चला गया है. शहडोल के कल्याणपुर में 6.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ. राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जैसे इलाकों में अधिकतम तापमान 16 डिग्री से नीचे है.

घना कोहरा और ठंड का प्रभाव

इसके अलावा आपको बता दें कि हरियाणा, पंजाब, बिहार और झारखंड में भी घने कोहरे और ठंडी हवाओं का असर जारी है. कोहरे के कारण रेल और सड़क परिवहन प्रभावित हो रहा है. First Updated : Thursday, 02 January 2025