दिल्ली के वायु प्रदूषण में हुआ सुधार, जानें नए साल के पहले दिन क्या रहा एयर इंडेक्स?

दिल्ली में 2024 के चार महीने, फरवरी, अगस्त, सितंबर और दिसंबर, में हवा की गुणवत्ता पिछले साल के मुकाबले बेहतर रही. हालांकि, नए साल के पहले दिन दिल्ली का एक्यूआई 283 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है. जानें इस साल दिल्ली की हवा की स्थिति.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Delhi AQI Update: दिल्ली में साल 2024 की हवा 2023 की तुलना में बेहतर रही है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, फरवरी, अगस्त, सितंबर और दिसंबर के महीनों में औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 2023 से कम दर्ज किया गया. हालांकि, नए साल के पहले दिन राजधानी की हवा फिर से 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई.

नए साल के पहले दिन दिल्ली का AQI

आपको बता दें कि साल 2025 के पहले दिन यानी 1 जनवरी को दिल्ली का औसत एक्यूआई 283 रहा, जो 'खराब' श्रेणी में आता है. शहर के प्रमुख इलाकों में वायु गुणवत्ता का हाल कुछ ऐसा रहा:-

  • ओखला: 251
  • पंजाबी बाग: 247
  • पूसा: 179
  • वजीरपुर: 218
  • जहांगीरपुरी: 211
  • बुरारी: 160
  • सोनिया विहार: 166
  • आनंद विहार: 227
  • जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम: 187
  • अलीपुर: 178
  • नरेला: 191
  • रोहिणी: 211

एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में भी हवा का स्तर चिंताजनक रहा. नोएडा सेक्टर 62 में 168 और गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 221 का एक्यूआई दर्ज किया गया.

2024 के चार महीने हवा रही बेहतर

बता दें कि सीएक्यूएम के अनुसार, 2024 में चार महीने ऐसे रहे जब हवा की गुणवत्ता 2023 की तुलना में बेहतर थी.

  • फरवरी: 2024 का औसत एक्यूआई 218 रहा, जबकि 2023 में यह 237 था.
  • अगस्त: 2023 में औसत एक्यूआई 116 था, जो 2024 में घटकर 72 पर आ गया.
  • सितंबर: पिछले साल 108 की तुलना में इस साल 105 रहा.
  • दिसंबर: 2023 में 348 की तुलना में 2024 में 294 दर्ज किया गया.

वायु प्रदूषण पर मौसम का असर

मौसम विभाग के अनुसार, 1 जनवरी को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.05 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21.47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तेज हवाओं (35 किमी/घंटा) के चलते प्रदूषण कुछ हद तक नियंत्रित रहा.

2024 का अंतिम दिन कैसा रहा?

इसके अलावा आपको बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, 31 दिसंबर 2024 को दिल्ली का एक्यूआई 283 था. यह 'खराब' श्रेणी में आता है. इससे एक दिन पहले 30 दिसंबर को यह 172 था, लेकिन 24 घंटे में इसमें 101 अंकों की वृद्धि देखी गई.

calender
01 January 2025, 09:01 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो