Delhi AQI Update: दिल्ली में साल 2024 की हवा 2023 की तुलना में बेहतर रही है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, फरवरी, अगस्त, सितंबर और दिसंबर के महीनों में औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 2023 से कम दर्ज किया गया. हालांकि, नए साल के पहले दिन राजधानी की हवा फिर से 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई.
नए साल के पहले दिन दिल्ली का AQI
आपको बता दें कि साल 2025 के पहले दिन यानी 1 जनवरी को दिल्ली का औसत एक्यूआई 283 रहा, जो 'खराब' श्रेणी में आता है. शहर के प्रमुख इलाकों में वायु गुणवत्ता का हाल कुछ ऐसा रहा:-
एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में भी हवा का स्तर चिंताजनक रहा. नोएडा सेक्टर 62 में 168 और गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 221 का एक्यूआई दर्ज किया गया.
2024 के चार महीने हवा रही बेहतर
बता दें कि सीएक्यूएम के अनुसार, 2024 में चार महीने ऐसे रहे जब हवा की गुणवत्ता 2023 की तुलना में बेहतर थी.
वायु प्रदूषण पर मौसम का असर
मौसम विभाग के अनुसार, 1 जनवरी को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.05 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21.47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तेज हवाओं (35 किमी/घंटा) के चलते प्रदूषण कुछ हद तक नियंत्रित रहा.
2024 का अंतिम दिन कैसा रहा?
इसके अलावा आपको बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, 31 दिसंबर 2024 को दिल्ली का एक्यूआई 283 था. यह 'खराब' श्रेणी में आता है. इससे एक दिन पहले 30 दिसंबर को यह 172 था, लेकिन 24 घंटे में इसमें 101 अंकों की वृद्धि देखी गई. First Updated : Wednesday, 01 January 2025