Weather Forecast: जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आ रही है, देशभर में मौसम का मिजाज भी धीरे-धीरे बदलने लगा है. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अब भी गर्मी का असर बना हुआ है, जिससे दिन में लोगों को तेज धूप और उमस का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. आइए जानते हैं छोटी दिवाली पर यानी 30 अक्टूबर 2024 को देश के प्रमुख शहरों का मौसम कैसा रहेगा.
मौसम विभाग ने 29 अक्टूबर को तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, पश्चिमी विभोक्ष के सक्रिय होने से पहाड़ी राज्यों में बारिश के आसार हैं. नवंबर की शुरुआत में मौसम में और बदलाव की उम्मीद है, जिससे ठंडक का एहसास बढ़ जाएगा.
दिल्ली और एनसीआर में ठंड ने अभी तक अपनी दस्तक नहीं दी है. दिन में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है. रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है, जो स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डाल सकता है.
शहर | न्यूनतम तापमान (°C) | अधिकतम तापमान (°C) |
दिल्ली | 20 | 35 |
नोएडा | 20 | 32 |
गाजियाबाद | 21 | 32 |
उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. खासकर प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, और सोनभद्र में हल्की बारिश की संभावना है, जिससे ठंड बढ़ने के आसार हैं. हालांकि, अभी भी यूपी के कई इलाकों में गर्मी का असर बना हुआ है, लेकिन दिवाली के बाद से ठंड बढ़ने का अनुमान है.
उत्तराखंड में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों जैसे चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और उत्तरकाशी में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जो नीचे के क्षेत्रों में भी ठंडक बढ़ाएगी.
राजस्थान में दिवाली के दौरान मौसम शुष्क रहेगा. दिन का तापमान 35 डिग्री के आसपास रह सकता है, जबकि रात के तापमान में गिरावट आ रही है. नवंबर की शुरुआत के साथ ही राजस्थान में रात और शाम के समय ठंडक महसूस होनी शुरू हो जाएगी. छोटी दिवाली के मौके पर देशभर के मैदानी इलाकों में अभी भी गर्मी का असर रहेगा, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड और बर्फबारी का असर देखने को मिलेगा. First Updated : Wednesday, 30 October 2024