हिमाचल में सैलानियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बर्फबारी का ऑरेंज ALERT जारी

हिमाचल प्रदेश की ओर रुख करने वाले सैलानियों के लिए रोमांचक खबर है. मौसम विभाग शिमला ने राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा. नए साल की पूर्व संध्या और 1 जनवरी को भी बर्फ की चादर बिछने की संभावना है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान कर रहे सैलानियों के लिए शानदार खबर है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट 27 दिसंबर से प्रभावी होगा और 29 दिसंबर तक जारी रहेगा. नए साल के मौके पर भी 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बर्फबारी की संभावना है. हालांकि शिमला शहर में बर्फबारी की उम्मीद नहीं है.

पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम

आपको बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल की तरफ बढ़ रहा है. इसका असर 27 दिसंबर से दिखना शुरू होगा. इस दौरान राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में बर्फबारी होगी और तापमान 8-9 डिग्री तक गिर सकता है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

सैलानियों और किसानों की खुशी दोगुनी

वहीं आपको बता दें कि बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल पहुंच रहे हैं. पर्यटन उद्योग को इससे काफी फायदा हो रहा है. साथ ही, बर्फबारी सेब बागवानों और किसानों के लिए भी फायदेमंद साबित हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, मैदानी इलाकों में बारिश भी किसानों के लिए लाभकारी होगी.

बर्फबारी बनी राहत और आफत

हालांकि, बर्फबारी से समस्याएं भी पैदा हो रही हैं. राज्य में 157 सड़कें बंद हैं, जिनमें तीन नेशनल हाईवे शामिल हैं. 25 जगह बिजली आपूर्ति और 12 जगह जल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. शिमला जिले के दूरदराज के इलाकों में हालात ज्यादा खराब हैं, लेकिन शिमला शहर तक पहुंचने का रास्ता खुला है.

calender
26 December 2024, 06:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो