Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आफत का अलर्ट, अगले 3 दिन और बढ़ेगी ठंड, बारिश की भी संभावना
Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर जारी है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और घने कोहरे के चलते मैदानी इलाकों में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.
Weather Forecast Hindi: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. हल्की धूप के बावजूद कंपकंपाती सर्दी लोगों को राहत नहीं दे रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. बता दें कि दिल्ली और एनसीआर में शीतलहर के कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. 10 जनवरी तक घना कोहरा छाने और तापमान गिरने की संभावना है. 11 और 12 जनवरी को हल्की बारिश के आसार भी हैं, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.
पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे का कहर
वहीं आपको बता दें कि पंजाब और हरियाणा में भी ठंड ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है. अमृतसर में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी शून्य रही, जबकि लुधियाना और पटियाला में यह 20 मीटर तक सीमित रही. संगरूर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री कम है.
राजस्थान में तापमान गिरा, ठंडी हवाओं का दबदबा
बताते चले कि राजस्थान में भी ठंड का असर साफ नजर आ रहा है. सीकर के फतेहपुर में तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. जयपुर, बीकानेर और भरतपुर में भी तापमान दो से चार डिग्री तक नीचे आ गया है. मौसम विभाग ने 10-12 जनवरी के बीच बारिश की संभावना जताई है.
यूपी में ठंड और बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश में 9 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन घना कोहरा जारी रह सकता है. 10 से 12 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
झारखंड में ठंड का प्रकोप जारी
झारखंड में भी ठंड अपने चरम पर है. लातेहार में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. खूंटी, लोहरदगा और रांची में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक शीतलहर का असर बना रहेगा.
मौसम विभाग की चेतावनी
इसके अलावा आपको बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तर भारत के सभी राज्यों में ठंड और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. लोगों को गर्म कपड़े पहनने, हीटर का इस्तेमाल करने और सुबह-शाम घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है. शीतलहर और कोहरे के कारण ट्रैफिक और जनजीवन प्रभावित हो सकता है.