Weather Forecast: दिल्ली-NCR में सर्दी का सितम जारी, सर्द हवाएं अभी और बढ़ाएंगी ठिठुरन
Weather Update: उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का कहर जारी है, जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान, पंजाब और कश्मीर समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है. वहीं दिल्ली-NCR में IMD ने बुधवार और बृहस्पतिवार को हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.
Weather Update Today: जहां एक ओर पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और कश्मीर समेत कई राज्यों में शीतलहर और घने कोहरे ने जन-जीवन को प्रभावित कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि मकर संक्रांति के बाद तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने की संभावना
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में सोमवार (13 जनवरी) को धूप निकलने से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाओं के कारण ठंड का प्रकोप फिर बढ़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, मकर संक्रांति के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है और घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद बढ़ी ठंड
वहीं उत्तर प्रदेश में रविवार (12 जनवरी) को हुई बारिश के बाद ठंड और गलन बढ़ गई है. प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के दौरान ठंड प्रमुख चर्चा का विषय बन गई है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
राजस्थान में घना कोहरा और शीतलहर
बताते चले कि राजस्थान में घने कोहरे और सर्द हवाओं ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. जयपुर समेत कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
कश्मीर में गिरा पारा, बर्फबारी के आसार
कश्मीर में तापमान लगातार गिर रहा है. पहलगाम में पारा -8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे ठंडा स्थान बना. मौसम विभाग के अनुसार, 16 जनवरी को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है.
पंजाब और हरियाणा में बढ़ी ठंड
पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का कहर जारी है. अमृतसर में न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. लुधियाना और चंडीगढ़ में भी सामान्य से कम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में सर्द हवाओं और कोहरे के और बढ़ने की संभावना जताई है.
ठंड से राहत कब?
इसके अलावा आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, 14 जनवरी के बाद कुछ हिस्सों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन फिलहाल ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें और गर्म कपड़े पहनकर खुद को सुरक्षित रखें.