सर्द हवाओं और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, पहाड़ों पर मौसम ने बदला मिजाज

Weather News: शनिवार की सुबह दिल्लीवासियों के लिए बेहद मुश्किल भरी रही. स्मॉग, कोहरे और धीमी हवा की वजह से प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया. हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई, जिससे सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही थी. वहीं मौसम का मिजाज भी बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. 

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

Weather News: नई दिल्ली में इन दिनों मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है. सर्दियों के आगमन के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. कभी दिन में तेज धूप के कारण गर्मी महसूस होती है, तो कभी शीतल हवाएं ठंड का एहसास करा देती हैं. शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री तक पहुंच गया, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था.

वहीं, न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य स्तर पर है. शहर में हवा में नमी का स्तर 36 से 100 प्रतिशत के बीच रहा. पीतमपुरा का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि राजघाट का न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री रहा.  

आज कैसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार की सुबह हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. स्मॉग का असर पूरे दिन दिख सकता है. शाम के बाद कोहरा और स्मॉग और गहरा हो सकता है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक रहने का अनुमान है.

सबसे प्रदूषित शहर बनी दिल्ली

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का औसत एयर इंडेक्स 412 दर्ज किया गया. यह लगातार दूसरा दिन था जब दिल्ली देश का सबसे प्रदूषित शहर रही. सुबह नौ बजे एयर इंडेक्स 422 तक पहुंच गया. आनंद विहार समेत नौ जगहों पर यह 450 के पार चला गया.

प्रदूषण से बचने के लिए करें ये उपाय  

प्रदूषण का यह स्तर सांस और दिल से जुड़ी बीमारियों को बढ़ा सकता है. ऐसे में लोगों को बाहर जाने से बचने, मास्क पहनने और घर में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है. सरकार और प्रशासन को इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए तुरंत कदम उठाने की जरूरत है. 

बता दें कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने फिर से चेतावनी दी है कि अगर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो यह समस्या और गंभीर हो सकती है. जनता और सरकार दोनों को मिलकर इस चुनौती से निपटना होगा. 

calender
24 November 2024, 07:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो