score Card

देश में मौसम का मिजाज बदला ठंड, बर्फबारी ने बढ़ाई सर्दी, UP के 40 जिलों में बारिश का अलर्ट

Weather Update: दिल्ली के मौसम ने करवट ली है, जहां रविवार को हुई बारिश के बाद सर्दी बढ़ गई है. पहाड़ी राज्यों पर हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर देखने को मिल रहा है, जहां ठंडी हवाएं चल रही हैं. इसके अलावा यूपी के 40 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Weather Update: देश भर में मौसम के मिजाज में अचानक बदलाव देखा जा रहा है. पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी साफ तौर पर देखा जा रहा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में ठंड का कहर बढ़ गया है, और अब तक की सर्दियों में यह सबसे ठंडा वक्त माना जा रहा है.

दिल्ली में ठंड बढ़ी, तापमान में गिरावट

रविवार को हुई बारिश और तेज हवाओं के बाद दिल्ली में तापमान गिर गया है. सोमवार को दिल्ली का तापमान इस सीजन में अब तक का सबसे ठंडा रिकॉर्ड हुआ था. सोमवार की सुबह और शाम के समय सर्द हवाओं ने लोगों को मोटी जैकेट पहनने पर मजबूर कर दिया. मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जताया है. हालांकि, फिलहाल दिल्ली का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस है.

दिल्ली में सुबह और शाम के वक्त ठंड सबसे ज्यादा महसूस हो रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में घना कोहरा भी छा सकता है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.

जम्मू-कश्मीर में शीतलहर का असर

जम्मू-कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है, और कई इलाकों में तापमान गिरकर शून्य के करीब पहुंचने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, कश्मीर घाटी में अगले 10 दिनों तक शुष्क मौसम रहने की संभावना है, लेकिन 12 दिसंबर को यहां ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस और गुलमर्ग में 9 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है.

उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश और कोहरा

उत्तर प्रदेश में भी मौसम का असर दिखने लगा है. राज्य के 40 से ज्यादा जिलों में अगले 48 घंटों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन ठंड बढ़ सकती है. कई जिलों में घना कोहरा भी छाने की आशंका है, जिससे सुबह और शाम के वक्त सर्दी और अधिक बढ़ सकती है.

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में रविवार को बर्फबारी हुई. शिमला का न्यूनतम तापमान आज 4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जिससे पहाड़ी इलाकों में ठंड और भी अधिक बढ़ने की संभावना है.

ठंड के साथ स्वास्थ्य पर भी असर

देश के विभिन्न हिस्सों में सर्दी बढ़ने के साथ, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं. विशेषकर वृद्धों और बच्चों को सर्दी के कारण सर्दी, खांसी, जुकाम और फ्लू जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में लोगों को गर्म कपड़े पहनने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा पानी पीने और इम्यूनिटी बढ़ाने के उपायों पर ध्यान देना चाहिए.

मौसम की भविष्यवाणी

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में उत्तर भारत में ठंड बढ़ सकती है और कई राज्यों में कोहरे के कारण दृश्यता में भी कमी आ सकती है. ऐसे में लोगों को यात्रा के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. इस बीच, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों तक पहुंचने के कारण शीतलहर की स्थिति बन सकती है, और सर्दियों का यह मौसम आने वाले दिनों में और भी सख्त हो सकता है.

calender
10 December 2024, 08:02 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag