Weather Report: बादल फटने से लोगों को भारी नुकसान, सड़कें टूटीं, खेत बहे, मौसम विभाग ने 5 दिन की भारी बारिश की दी चेतावनी

Weather Report: बादल फटने से लोगों को भारी नुकसान हो रहा है. कई घर ढहे, तो कई सड़कें टूट गई, तो कई खेतों की फसलें बेकार हो गई. लेकिन अभी भी बारिश लगातार जारी है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • मौसम विभाग ने 5 दिन और भी लगातार हो रही बारिश का अनुमान लगाया है.

Weather Report: देशभर में कई इलाकों में हो रही बारिश से लोग काफी परेशान हैं, लेकिन अभी भी बारिश का कहर जारी है ऐसे में मौसम विभाग ने 5 दिन और भी लगातार हो रही बारिश का अनुमान लगाया है.

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 5 दिनों तक बारिश का कहर ऐसे ही जारी रहेगा. लगातार हो रही बारिश से लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है. साथ ही कई इलाकों में बादल फटने से काफी घरों को नुकसान पहुंचा, खेत और बगीचे बह गए इसके अलावा सड़कें भी टूट गईं.

कुल्लू में बादल फटने से भारी नुकसान

मौसम विभाग ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और तेलंगाना समेत देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश देखी जायेगी. बादल फटने और नदी-नालों में उफान से तबाही जारी है. वहीं हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटने से कई मकानों को नुकसान पहुंचा है. खेत बगीचे बह गए हैं और सड़कें भी टूटीं नजर आ रही हैं.

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बादल फटने से भारी नुकसान

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बादल फटने से कई मकानों को नुकसान पहुंचा. राजोरी, सांबा व पुंछ में भी नदी-नाले उफान पर हैं. बारिश के चलते कई पुल बह जाने से जम्मू से पठानकोट हाईवे पर ट्रैफिक बेहाल है वहीं उत्तराखंड में भारी बारिश से यमुनोत्री हाईवे सहित कई जगहों पर बोल्डर व मलबा गिरने से आवाजाह अवरुद्ध रही. लामबगड़ नाले के पास बदरीनाथ हाईवे का 50 मीटर हिस्सा धंस गया है.

5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी 

देश के सभी हिस्सों में अगले चार से पांच दिन मध्यम से लेकर भारी और अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बिहार और ओडिशा में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है,

calender
30 July 2023, 07:14 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो