Weather Report Today : यूपी समेत कई राज्यों में लगातार पिछले कुछ दिनों से बारिश देखी जा रही है. इसके साथ ही मौसम विभान ने हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में 2 से 5 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. देश के अधिकतर हिस्सों में लगातार हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में बारिश ने लोगों की मुश्किलों को और भी बढ़ा दिया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के 6 राज्यों में अगले 4 दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में मौसम विभाग ने 3 से लेकर 5 अगस्त तक भारी बारिश की आंशका जताई है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
इसके साथ ही शिमला में मानसून 7 अगस्त तक ऐसे ही बना रहेगा. किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी 10 जिलों में अगले 5 दिनों भारी बारिश होने की चेतावनी दी है.
उधर, बांदा प्रयागराज, चित्रकूट, मिर्जापुर समेत उत्तर प्रदेश के 18 जिले शामिल हैं जहां पर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर हमीरपुर महोबा, फतेहपुर, बांदा, कौशांबी प्रतापगढ़ जौनपुर, संतकबीर नगर, मिर्जापुर और सोमभद्र शामिल हैं. वही उत्तराखंड के देहरादून में मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
ओडिशा में लगातार हो रही बारिश से नीची जगहों पर पानी भर गया जिससे लोगों को आने और जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. साथ ही ओडिशा में बच्चों के सभी स्कूल को बंद कर दिया गया है. First Updated : Thursday, 03 August 2023