वायनाड में 300 मौत के बाद भी नहीं मान रहा मौसम, केरल समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

उत्तर भारत में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश और केरल के कई जिलों में बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ जिसमें कई परिवारों की जान चली गई. वायनाड में 300 मौत के बाद भी मौसम अपना कहर बरपाने से मान नहीं रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है तो चलिए जानते हैं.

JBT Desk
JBT Desk

भारी बारिश के कारण पहाड़ी राज्यों समेत केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड होने से 300 से ज्यादा मौत हो चुकी है. वहीं उत्तराखंड और हिमाचल में लैंडस्लाइड से कई परिवार तबाह हो गए. इतने मौतों के बाद भी मौसम में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश के आसार हैं.

वहीं वायनाड में भी दिनभर बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने यहां सुबह 12 बजे के आसपास कोहरा छाने की भी संभावना जताई है. वहीं सुबह 9 बजे के आसपास हल्की बारिश का भी अनुमान है. इस दौरान दिन में अधिकतम तापमान सुबह 11 बजे 24 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

दिल्ली का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था वहीं न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा. दोनों ही सामान्य से एक डिग्री कम दर्ज किए गए. मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को भी बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. आज कहीं कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है.

अन्य राज्यों के मौसम के हाल

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने तीन व चार अगस्त के दौरान भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. लाहूल स्पीति, किन्नौर व सिरमौर को छोड़ बाकी जिलों के लिए तीन व चार अगस्त को और उसके सात व आठ अगस्त को आंधी के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है.

calender
03 August 2024, 07:14 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो