Weather Today: देश में भारी बारिश का अलर्ट जारी, भूस्खलन और बादल फटने से मची तबाही, 34 की मौत

Raining Havoc: भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक देश में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. राजधानी दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी, पंजाब और बिहार में सोमवार को भी भारी बारिश होने की संभावना है.

calender

Weather Update: देश भर में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई भारी बारिश के चलते भूस्खलन, बादल फटने, घर नष्ट होन, पेड़ और बिजली गिरने से कम से कम 30 लोगों की जान चली गई है. मौसम की मार का सबसे ज्यादा असर हिमाचल प्रदेश में देखने को मिला है। जहां 11 लोगों की मौत हो गई. 

राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के चलते पिछले 24 घंटे में कम से कम 15 इमारतें ढह गई है. कई सांसदों के आवास में पानी घुस गया है। बारिश के चलते आज दिल्ली, गाजियाबाद के स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा गुरुग्राम में भी भारी बारिश से बुरा हाल है। जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की ओर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

उत्तर और पश्चिम भारत में बारिश में भारी तबाही मचााई है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत पहाड़ी राज्यों को बारिश से ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है. उत्तराखंड में नदियां उफान पर है। भारी बारिश से पिछले 24 घंटे के दौरान भूस्खलन, बादल फटने, घर नष्ट होन, पेड़ और बिजली गिरने से कम से कम 30 लोगों की जान चली गई है. हिमाचल प्रदेश में 11 लोगों की मौत हुई है, यूपी में 8, उत्तराखंड में 6, दिल्ली में 3, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा व पंजाब में दो-दो लोगों की जान चली गई. 

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में नदियां उफान पर है. हिमाचल के मंडी में ब्यास नदी के उफान के कारण लगभग 40 साल पुराना पुल बह गया है. दिल्ली में 41 साल बाद जुलाई महीने में एक दिन में 153 मिलीमीटर बारिश हुई है. भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे ने 17 ट्रेनें रद्द कर दी हैं, ​जबकि 12 ट्रेनों के रूट बदले है.

उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी 

मौसस विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में तीन दिनों तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस वजह से पांच जिलों में कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए है. उत्तरकाशी और देहरादून में 10 जुलाई, ऊधमसिंह नगर में 10 और  11 जुलाई, अल्मोड़ा में तीन दिन 10 से 12 जुलाई और नैनीताल में चार दिना 10 से 13 जुलाई तक अवकाश घोषित किया गया है. First Updated : Monday, 10 July 2023