Weather Today : गुरुवार को भी कई इलाकों में बारिश का कहर जारी रहा. जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में बरसाती नाले उफान पर आ गए हैं. सड़कों, पुलों और बिजली ढांचे को काफी नुकसान पहुंचाया है. वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में कई जगह भूस्खलन होने से दर्जनों सड़कें बंद हो गई जिससे सैकड़ों लोग फंस हुए हैं.
जम्मू संभाग के जिला कठुआ के बिलावर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. यहां के सभी नाले अचानक पानी से भर गए. जिसके चलते लोक संपर्क विभाग ने एहतियातन इस पुल को आवाजाही के लिए बंद कर दिया है. रोड बहने के चलते बिलावर का कई गांवों से संपर्क कट गया है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के माध्यम से पठानकोट से जोड़ने वाले सन्याल पुल में दरारे आ गईं हैं. जिससे दुर्घटना की संभावना है.
कश्मीर संभाग में रात भर काफी तेज बारिश देखी गई जिससे निचले हिस्सों में पानी भर गया. नदी नाले खतरे के निशान को पार कर रहे हैं. कुपवाड़ा में बादल फटने से लोलाब इलाके में खुमरियाल पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे इलाके कुछ क्षेत्रों से संपर्क कट गया है. ऐसे में लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गईं हैं.
पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश थमने से नदियों का जलस्तर थमने लगा है. जीटी बेल्ट के जिलों में यमुना, टांगरी और मारकंडा नदियां शांत हुई हैं. फतेहाबाद और सिरसा जिले में घग्गर नदी का जलस्तर तेजी के साथ कम होता हुआ दिख रहा है. इसके बावजूद अभी भी कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश से लोगों को जूझना पड़ रहा है. इसके साथ ही सिरसा जिले में घग्गर नदी का जलस्तर 58 हजार से गिरकर अब 26 हजार क्यूसेक तक पहुंच चुका है. First Updated : Friday, 28 July 2023