दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी, तमिलनाडु के कई जिलों में रेड अलर्ट

Weather Today: उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश में ठंड तेजी से बढ़ रही है. हिमालयी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि दिसंबर के दूसरे हफ्ते से इन राज्यों में ठंड और बढ़ेगी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Weather Today: दिल्ली-यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है. पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिसंबर के दूसरे हफ्ते से दिल्ली हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान में पारा तेजी से गिर सकता है.

विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस बार का मौसम पिछले सालों की तुलना में ज़्यादा कठोर हो सकता है, जिससे कई लोग लंबे समय तक ठंड के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित होंगे.

कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी

कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है. शनिवार को हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर और कुल्लू जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके चलते पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड का असर और बढ़ेगा.

दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा  

दिल्ली-एनसीआर में 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक सुबह और रात के समय हल्का से मध्यम कोहरा या स्मॉग छाने की संभावना है. हालांकि फिलहाल इसके लिए कोई बड़ा अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

तमिलनाडु में चक्रवात 'फेंगल' का खतरा  

तमिलनाडु में भारी बारिश का दौर जारी है. बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के गहरे दबाव में बदलने और चक्रवात 'फेंगल' बनने की संभावना है. यह नाम सऊदी अरब ने प्रस्तावित किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य में 'रेड अलर्ट' और 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. तमिलनाडु के अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, केरल और माहे में भी बारिश का असर दिखेगा. यह चक्रवात इन क्षेत्रों में गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है.

मुख्यमंत्री की तैयारी  

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ और राज्य बचाव दल को प्रभावित जिलों में भेजा है. चेन्नई और कावेरी डेल्टा क्षेत्र के नागपट्टिनम, कुड्डालोर और अन्य जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है. 

calender
27 November 2024, 06:40 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो