Weather Today: देशभर में लगातार बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 8 अगस्त दिन मंगलवार को यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश देखी जायेगी, वही दिल्ली के अधिकतर इलाकों में तेज धूप निकलेगी और मौसम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं देखा जायेगा. मौसम विभाग ने बताया है कि 8 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक यूपी के कई इलाकों में झमाझम बारिश का कहर जारी रहेगा. राजधानी दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा. जिसके चलते तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतन तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पड़ रही कुछ दिनों गर्मी से लोगों को अब राहत मिलती हुई नजर आ रही है. लेकिन अब मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यूपी के कई इलाकों में 8 से 10 अगस्त तक लगातार बारिश होगी. इसके साथ ही 11 से 12 अगस्त तक बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी 4 दिनों तक बारिश होने की संभावना बताई है.
मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश थमी हुई थी जिसकी वजह से वहां पर गर्मी होने लगी थी. लेकिन अब मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 15 अगस्त के बाद बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही झारखंड, उत्तरी, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, तटीय कर्नाटक व ओडिशा में भी हल्की बारिश देखी जायेगी.
इसके अलावा सिक्किम में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इससे पहले कुछ इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया था. जिसमें देहरादून, टिहरी,पौड़ी नैनीतालस चंपावत, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ शामिल थे. First Updated : Tuesday, 08 August 2023