Weather Today Update: महाराष्ट्र और उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, 19 राज्यों में मौसम विभाग ने किया बारिश का अलर्ट जारी

Weather Today Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हल्की बारिश देखी जा रही थी, लेकिन इस बार मौसम विभाग ने 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

calender

Weather Today Update: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश पिछले कुछ दिनों से लगातार देखी जा रही है. ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत थोड़ी बहुत मिली है. वहीं उत्तराखंड और महाराष्ट्र में लगातार बारिश का कहर जारी है. ऐसे में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इन दोनों जगहों पर बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार हो रही बारिश से उत्तराखंड व महाराष्ट्र के आस-पास इलाकों का काफी बुरा हाल है  तो वहीं लगातार भूस्खलन से तबाही मच रही है.

पूर्वी राजस्थान में  भारी बारिश की संभावना

देशभर में मानसून फिर से शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में मूसलाधार बारिश संभावना जताई है. उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में शुक्रवार को भारी बारिश होने के आसार हैं.

देश के पूर्वी हिस्से में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना बताई है. इससे पहले गुरुवार को भी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई और तेज हवाएं भी चली तो वहीं कई इलाकों में पूरे दिन बादल छाए रहे.

9 और 10 सितंबर को 14 राज्यों में बारिश होने की संभावना

उत्तराखंड और महाराष्ट्र में मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. तो वही 19 राज्यों में भी भारी बारिश होने की आज संभावना जताई है. इसके साथ ही 9 और 10 सितंबर को 14 राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है.

इसके अलावा भारतीय मौसम विज्ञान ने महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, धुले, जलगांव और नासिक जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 8 सितंबर को इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है. गुरुवार को हुई बारिश के कारण मुंबई के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. First Updated : Friday, 08 September 2023