दिल्ली-NCR में मौसम ने लिया यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ तापमान में गिरावट का अनुमान, जानें उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. सुबह-शाम ठंडक महसूस हो रही है, जबकि दिन में तेज धूप खिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में हल्की गिरावट के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे ठंड का असर बढ़ सकता है.

Weather Update: दिल्ली और एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली है. कभी सर्दी तो कभी हल्की गर्मी का अहसास होने से लोग असमंजस में हैं. हालांकि, ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट का अनुमान जताया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में हल्की ठंड और खुशनुमा मौसम बने रहने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम की ठंड के साथ दिन में तेज़ धूप खिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 12 फरवरी की शाम को दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत कई इलाकों में मध्यम से तेज़ हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में मौसम तेजी से बदल रहा है, जहां बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. इसका असर उत्तर भारत के कई राज्यों पर पड़ सकता है, जिससे हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में 13 से 14 फरवरी के बीच बारिश होने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश और बिहार में कोहरे का प्रकोप
उत्तर प्रदेश और बिहार में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन ठंड का असर अभी जारी रहेगा. बिहार के कई जिलों जैसे छपरा, गोपालगंज, सारण, आरा और बक्सर में घना कोहरा पड़ने का अनुमान है. वहीं, हाजीपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, सासाराम और गया समेत कई इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.
झारखंड में भी ठंड का असर बरकरार
झारखंड के बोकारो, देवघर, डुमका, हज़ारीबाग, जमशेदपुर और रामगढ़ में घना कोहरा छाने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि कम दृश्यता के कारण सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है.


