Weather Update: यूपी के इन इलाकों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, तज रफ्तार से चलेंगी हवाएं

Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने राज्य के 29 जिलों में मूसलाधार बारिश, तेज हवाओं और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. इस बदलाव से तापमान में गिरावट आएगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है. भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के 29 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही, विभाग ने वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी जारी की है. मौसम में इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 21 मार्च को यूपी के वाराणसी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर, आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, हापुड़, मेरठ, गाज़ियाबाद, शामली और सहारनपुर में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट

21 मार्च को पूरे प्रदेश में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. कई जिलों में तेज हवाओं के झोंकों के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, 22 मार्च को खासतौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. इसके बाद मौसम के साफ रहने की उम्मीद है.

तापमान में आएगी गिरावट

अगले 24 घंटों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा, न्यूनतम तापमान में भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है. हालांकि, इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे फिर से बढ़ोतरी हो सकती है.

calender
20 March 2025, 06:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो