दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच AQI में सुधार, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार देखने को मिला. नोएडा सेक्टर-116 को छोड़कर लगभग सभी जगहों का एक्यूआई 300 से नीचे रहा. नोएडा सेक्टर-116 में एक्यूआई 479 दर्ज किया गया, जबकि लोग शीतलहर से ठिठुर रहे हैं.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Weather Update AQI: दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को क्षेत्र की हवा की गुणवत्ता में हल्का सुधार देखा गया. नोएडा सेक्टर-116 को छोड़कर अधिकांश इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 से नीचे दर्ज किया गया. हालांकि, नोएडा सेक्टर-116 का AQI 479 तक पहुंच गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है.

आज के AQI का हाल

गुरुवार सुबह दिल्ली और आसपास के इलाकों में कई स्थानों पर हवा की स्थिति में सुधार देखा गया. यहां कुछ प्रमुख इलाकों का AQI डेटा है:-

  • नोएडा सेक्टर-116: 479
  • दिल्ली वजीरपुर: 249
  • आईटीआई जहांगीरपुरी: 227
  • पंजाबी बाग: 245
  • मुंडका: 212
  • अलीपुर: 219
  • गुरुग्राम: 161
  • लोनी गाजियाबाद: 157

मौसम विभाग का यलो अलर्ट

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान 17°C और न्यूनतम तापमान 8°C के आसपास रहने की संभावना है. साथ ही 10-15 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

बुधवार का तापमान

इसके अलावा आपको बता दें बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 15°C रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4.3 डिग्री कम था। यह पिछले पांच वर्षों में जनवरी का सबसे कम तापमान था.

calender
02 January 2025, 08:32 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो