12 जिलों में बारिश का अलर्ट,बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात, मछुआरों को मिली चेतावनी

Weather Update: देशभर में बारिश का दौर जारी है, हर जगह लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने अक्टूबर में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने 3 अक्टूबर को कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर खत्म हो गया है.

JBT Desk
JBT Desk

Weather Update: देशभर में कई जगह भारी बारिश हो रही है, ऐसे में लगातार बारिश और बाढ़ आने की वजह से कई जगह सड़कें बंद हो गई हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने गुरुवार को देश के नॉर्थईस्ट राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना जताई है, इनके अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु और केरल में भी बारिश हो सकती है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने की संभावना है, जिससे पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. IMD ने कहा, बंगाल की खाड़ी के उत्तरी और उससे सटे इलाकों तथा पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है.

बिहार बाढ़ की चपेट में 

देश के अधिकतर राज्यों से मानसून विदा ले चुका है. हालांकि, नेपाल में भारी बारिश के चलते उत्तर प्रदेश और बिहार बाढ़ की चपेट में है. बिहार में 17 जिलों की 14.62 लाख आबादी बाढ़ के पानी से घिरी हुई है.4 अक्टूबर से 12 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इससे लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है.

केंद्र की बाढ़ प्रभावित 14 राज्यों को करोड़ों की मदद

केंद्र सरकार ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित 14 राज्यों को 5858.60 करोड़ रुपए की मदद जारी की. सबसे ज्यादा 1492 करोड़ रुपए महाराष्ट्र के लिए और सबसे कम 19.20 करोड़ रुपए नगालैंड को दिए गए हैं. पश्चिम बंगाल को 468 करोड़ रुपए, केरल को 145.60 करोड़ और बिहार के लिए 655.60 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं.

बिहार-पश्चिम बंगाल जाएगी IMCT टीम

केंद्र सरकार की जारी मदद भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान के लिए है. बिहार और पश्चिम बंगाल में बाढ़ से हुए नुकसान के आकलन के लिए IMCT जल्द इन राज्यों में भेजी जाएंगी. टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद आपदा प्रभावित राज्यों को NDRF से अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.

calender
04 October 2024, 05:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो