Weather Update : हिमाचल के मंडी में फटा बादल, तबाही के मंजर का वीडियो आया सामने
Monsoon Update : हिमाचल प्रदेश में बादल फटने व भूस्खलन की घटाएं सामने आ रही है. मंडी के थुनाग में बादल फटने से बाढ़ आ गई है. जिसकी वजह से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है.
Monsoon Update : देशभर में मानूसन का आगमन होते ही भारी बारिश का दौर शुरू हो गया. पिछले कुछ दिनों से पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में झमाझम वर्ष हो रही है. उत्तर भारत के राज्यों में तो रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई और यह सिलसिला अभी भी जारी है. वहीं बारिश की वजह से पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में बादल फटने व भूस्खलन की घटाएं सामने आ रही है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने की खबर सामने आई है. बारिश के जलभराव की समस्या भी देखने को मिली है.
मंडी में फटा बादल
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh | Cloud burst in Thunag causes flash floods.
— ANI (@ANI) July 10, 2023
(Visuals - viral video confirmed by Police) pic.twitter.com/Og9Wm5Rjd2
हिमाचल के मंडी में तेज हवा के साथ बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने आज भी हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में वर्षा अपना कहर मचा रही है, इस बीच मंडी के थुनाग में बादल फटने से बाढ़ आ गई है. जिसकी वजह से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. मंडी में बादल फटने का वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ तबाही देखने को मिल रही है.
#WATCH | Rainfall continues in Himachal Pradesh, causing landslides and flooding at several locations.
— ANI (@ANI) July 10, 2023
Visuals from Naina Devi Road near Swarghat. pic.twitter.com/O9RzbJ6yBr
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ आ गई है. आपको बता दें कि स्वारघाट के पास नैना देवी रोड पर भारी बारिश हो रही है. मनाली में बारिश के कारण 15 से ज्यादा होटल ब्यास में बहे. इस दौरान 63 लोगों का रेस्क्यू किया गया है.
#WATCH | Under the impact of incessant rainfall in Himachal Pradesh, Lagghati Khad in Kullu swells.
— ANI (@ANI) July 10, 2023
Visuals near Kullu Bus Stand. pic.twitter.com/Vt8ul1rU4u
उत्तराखंड में बारिश बनी आफत
उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. कुमाऊं में लगातार बारिश की वजह से टनकपुर-पिथैरागढ़ मार्ग पर कुछ जगहों पर भूस्खलन हो गया है. वहीं एनएच-9 वेदर रोड पर सड़क साफ करने का काम हो रहा है. इसके लिए यात्री भी मार्ग साफ करने के लिए बोल्डर को हटा रहे हैं. साथ ही जिले के लोहाघाट की सड़कों पर वर्षा होने से जलभराव हो गया है.