Weather Update : आज छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बरसेंगे बादल, दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम

Weather Report : आईएमडी के मुताबिक सोमवार 2 अक्टूबर को एमपी में मौसम खराब रहेगा. तेजा हवाएं चलेगी और बारिश होने की संभावना है.

Weather Report : देश भर में मानसून की विदाई अब होने ही वाली है. धीरे-धीरे सर्दियों जैसी शाम होने लगी है. 6 बजे से पहले ही अंधेरा हो जाता है. लेकिन मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. एमपी में बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग में नया अपडेट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक सोमवार 2 अक्टूबर को एमपी में मौसम खराब रहेगा. तेजा हवाएं चलेगी और बारिश होने की संभावना है. वहीं उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, समेत कई राज्यों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

आईएमडी ने दी चेतावनी

मौसम विभाग के बताया कि 2 से 5 अक्टूबर तक ओडिशा, उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. दिल्ली की बात करें तो आज राजधानी दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें-MP Election 2023: 'बहनों मैंने सरकार नहीं परिवार चलाया, मेरे नहीं रहने पर बहुत याद आऊंगा...' CM शिवराज का छलका दर्द

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का मौसम

आईएमडी के मुताबिक मध्य प्रदेश में आज मौसम खराब रहेगा. जबलपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और आंधी चलने का अनुमान है. भोपाल में भी सोमवार को बादल छाए रहेंगे और उमरिया में बारिश होने की संभावना है. वहीं उत्तरी छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश के आसार हैं. इसके अलावा बिहार में 2-3 अक्टूबर को अत्यधिक बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं चल सकती है. बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. आईएडी ने पहाड़ी राज्यों में भी बारिश होने की संभावना जताई है.

calender
02 October 2023, 10:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो