Weather Update : देशभर में फिर से बढ़ेंगी ठंड, इन इलाकों में मौसम विभाग ने किया भारी बारिश का अलर्ट जारी

Weather Update : दिल्ली समेत कई इलाकों में कल मौसम सुहावना रहा पूरे दिन तेज धूप और तेज हवाएं चलीं. लेकिन ठंड का अहसास लोगों में अभी भी जारी है सुबह और शाम की ठंड लोगों को सता रही है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने की संभावना है.

Weather Update : राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में जहां एक तरह धूप निकली तो वहीं देश के कुछ हिस्सों में बारिश ने लोगों के लिए और ठंड बढ़ा दी है. पिछले कुछ दिनों में बारिश होने के चलते लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है लेकिन कल दिल्ली में ठंड कम देखी गई . तो वहीं देश के कई इलाकों में बारिश के बाद ठंड का आगाज हो चुका है.

दिल्ली में आज का तापमान

दक्षिण और नॉर्थईस्ट के राज्यों में अब भी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों हल्की धुंध की संभावना जताई है.मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने की संभावना है.

शुक्रवार का तापमान

इसके साथ ही आने वाले दिनों में पारा और भी नीचे गिरने की उम्मीद है. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 16 डिग्री दर्ज किया है. वायु गुणवत्ता  की बात करें तो शुक्रवार की सुबह एक्यूआई 260 दर्ज की गई है.

इन इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी 

मौसम विभाग ने बताया है कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और भी ऐसे इलाके हैं जहां पर बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. इन जगहों पर भलें ही हल्की बारिश देखी जा रही हैं, लेकिन सुबह और शाम की ठंड ने लोगों को कांपा रखा है. तो वहीं दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा में भी मौसम इसी तरह से बना हुआ है वहां पर सुबह और शाम की ठंड ने लोगों का जीना मश्किल कर रखा है.

calender
21 October 2023, 07:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो