Weather Update: दिल्ली - NCR में बढ़ेगी ठंड, तमिलनाडु में होगी भारी बारिश, IMD ने बताया मौसम का हाल

IMD weather Update: मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड होने वाली है जिसके साथ ही ठंडी हवाएं भी चलेंगी. 

calender

IMD weather Update: धीरे - धीरे सर्दी अपने रूप में आ रही है. देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फवारी होने के कारण मैदानी क्षेत्र में ठंड और भी ज्यादा बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड होने वाली है जिसके साथ ही ठंडी हवाएं भी चलेंगी. 

वहीं, आज यानी 23 नवंबर 2023 से कुछ दिनों तक 'पश्चिमी हिमालयी' पहाड़ियों में हल्की - हल्की बारिशा और साथ ही कई जगहों पर बर्फवारी देखने को मिल सकती है. 

जानें, दिल्ली के मौसम का हाल

बात करें राजधानी दिल्ली और NCR की तो वहां भी अब मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां सुबह और शाम के समय में पारे में ठंडक महसूस हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ समय में आसमान में कोहरे की जादर देखने को मिलेगी. वहीं उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में 27 नवंबर 2023 से मौसम में बदलाव देखने को मिलने वाला है. बता दें कि दिल्ली - NCR में 27 नवंबर 2023 को बारिश होने आशंका जताई जा रही है. 

तमिलनाडु के इन जिलों में भारी बारिश

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी, थूथुकुडी, विरुथुनगर, तेनकासी, नीलगिरि , पुधुकोट्टई जिलों में 23 नवंबर 2023 को भारी बारिश देखने को मिलेगी. जिसके कारण सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं.  First Updated : Thursday, 23 November 2023