Weather Update : लगातार हो रही बर्फबारी ने लोगों को ठंड से सताया, जानें यूपी और दिल्ली में आज के मौसम का हाल

Weather Update : देश के उत्तरी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश देखी जा रहगी है. 17 अक्टूबर की देर रात भी तेज हवाएं और भारी बारिश हुई जिसके बाद अब उत्तरी इलाकों में अब लोग ठंड से कांप रहे हैं.

calender

Weather Update : देश के उत्तरी इलाकों का हाल काफी बुरा है वहां पर लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा. ऐसे में सड़कों पर पानी भर गया है तो वहीं लोगों को अभी से फरवरी मार्च जैसी ठंड सता रही है. 17 अक्टूबर को भी यूपी समेत कई देशों में कल बारिश देखी गई तो वही मौसम विभाग का कहना है कि आज भी अधिकतर इलाकों में बारिश, तेज हवा और बिजली गिरने के आसार बने हुए हैं.

जम्मू कश्मीर का हाल बेहाल 

मौसम में बदलाव काफी तेजी के साथ देखा जा रहा है. मैदानी इलाकों में बारिश दर्ज की गई है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी पिछले कुछ दिनों से देखी जा रही है. यमुनोत्री धाम की ऊंचाई वाली पहाड़ियों में बर्फबारी और निचले इलाकों बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज किया जा रहा है. यमुनोत्री धाम में सीजन के पहले हिमपात के बाद अब ठंड से ठिठुरन बढ़ी है. इतना ही नहीं जम्मू कश्मीर का हाल भी बेहाल है वहां पर लगातार हो रही ठंड ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ दिया है.

बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि देश के कई राज्यों में हल्की बारिश देखी जायेगी, जिसमें पंजाब, राजस्थान, यूपी, हरियाणास दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, केरल, उत्तराखंड शामिल हैं. इसके साथ ही तमिलनाडु में भी बारिश, तेज हवा और बिजली गिरने के आसार बने हुए हैं. तो वहीं पहाड़ी इलाकों को भी इस समय बुरा हाल है. वहां पर भी लगाकार बारिश ने लोगों को परेशान कर रखा है.

दिल्ली का मौसम 

दिल्ली एनसीआर में मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर बुधवार से खत्म हो जाएगा. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. हालांकि सुबह के साथ-साथ दिन के तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 28 और 16 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. First Updated : Wednesday, 18 October 2023

Topics :