Weather Update: खतरनाक हुआ चक्रवाती तूफान, मौसम विभाग ने किया 5 राज्यों भारी बारिश का अलर्ट जारी
Weather Update: देश के कई अलग–अलग राज्यों में मौसम में काफी तेजी के साथ बदलाव देखा जा रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
हाइलाइट
- पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में ठंड का कहर जारी है.
Weather Update: पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में ठंड का कहर जारी है, तो वहीं कई राज्यों में खतरनाक चक्रवाती तूफान ने लोगों को जीना मुश्किल कर रखा है. लोगों को सुबह और शाम की ठंड काफी सता रही है, लेकिन दोपहर में तेज धूप से लोगों को ठंड से राहत मिलती है. मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान ‘हामून’ को लेकर अपडेट जारी किया है. आने वाले अगले 12दिनों घंटे त्रिपुरा, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय और मिजोरम में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की हैं कि तूफान के बारे में अपडेट रहें और आधिकारिक सलाह का पालन अवश्य करें. इसके साथ ही संबंधित राज्य सरकारों को भी तूफान के मद्देनजर अपनी तैयारी रखने और बचाव राहत के लिए टीमें को रेडी रहने को कहा है.
भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बताया है कि आज कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है साथ ही पूरे दिन बादल छाए रहेंगे इसके अलावा बिजली गिरने की संभावना जताई है. आज उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है.
जिससे रात में ठंड का अहसास और भी बढ़ जायेगा. पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में आज हल्की बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही अगले 24 घंटों में केरल में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखी जा सकती है.
मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले 24 घंटों में मौसम में काफी तेजी के साथ बदलाव देखा जायेगा. मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय और नागालैंड में हल्की बारिश होगी, इस दौरान केरल में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखी जा सकती है. तो वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश देखी जायेगी.