Delhi Weather Update Today: दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में 10 जनवरी की सुबह घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. कोहरे की घनी चादर के चलते विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई है, जिससे सड़क किनारे खड़े पेड़ तक नजर नहीं आ रहे हैं. बता दें कि कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं. विजिबिलिटी कम होने के चलते वाहन चालकों को हेडलाइट और इमरजेंसी लाइट्स का सहारा लेना पड़ रहा है. कई स्थानों पर गाड़ियां 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी धीमी गति में चल रही हैं. यातायात पर भारी असर पड़ा है और ऑफिस जाने वाले लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.
वायु प्रदूषण बढ़ा, AQI खतरनाक स्तर पर
आपको बता दें कि कोहरे के साथ-साथ दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है. सुबह 6 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 409 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है. प्रदूषण और स्मॉग के मेल ने हवा को और जहरीला बना दिया है, जिससे सांस लेने में दिक्कतें बढ़ गई हैं.
ट्रेन और फ्लाइट्स लेट
वहीं आपको बता दें कि घने कोहरे और खराब विजिबिलिटी के कारण रेलवे और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है. कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कई फ्लाइट्स को रीशेड्यूल किया गया है. यात्री अपनी यात्रा को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं.
स्थानीय यातायात पर असर
बताते चले कि दिल्ली और एनसीआर में स्थानीय यातायात पर भी भारी असर पड़ा है. बसों और टैक्सियों की रफ्तार धीमी पड़ गई है, जिससे लोग समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.
कोहरे से बचाव के उपाय