दिल्ली में लगातार बारिश से 5 डिग्री लुढ़का पारा, यूपी में कई गांव डूबे, अलर्ट जारी
Weather Update: देशभर में बारिश का दौर जारी है, हर जगह लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने सितंबर के महीने में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने 19 सितंबर को कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने यूपी के 22 जिलों भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
Weather Update: देशभर में कई जगह भारी बारिश हो रही है, ऐसे में लगातार बारिश और बाढ़ आने की वजह से कई जगह सड़कें बंद हो गई हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने 19 सितंबर को कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मानसून का आखिरी महीना चल रहा है और देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है.
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा राजस्थान में भी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने मंगलवार को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा राजस्थान में भी बारिश का अलर्ट है.
दिल्ली में लुड़का तापमान
राजधानी में बुधवार सुबह से शुरु हुई रिमझिम बारिश का दौर रात तक चलता रहा. टिप-टिप बारिश से दिल्ली के तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। बादलों ने पूरे दिन सूर्य को अपने में साए में छिपाए रखा. इस बीच नम हवाएं भी चलती रहीं. इससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग की मानक वेधशाला सफदरजंग में शाम साढ़े पांच बजे तक 5.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह बारिश का अंदेशा जताया है.
कई इलाकों में अलग-अलग समय पर बारिश
विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है. आसमान में हल्के बादल रहेंगे. इसमें 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से हवाएं चलेंगी. इससे तापमान में भी कोई बड़ा फेरबदल नहीं होगा. इससे पहले बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. बूंदा-बांदी से शुरू हुई बारिश अलग-अलग जगहों में मध्य से तेज स्तर की हो गई. वहीं, विभिन्न इलाकों में अलग-अलग समय पर बारिश हुई. रिमझिम बारिश से बचते हुए लोग छाता लेकर जाते दिखे.
पांच डिग्री नीचे गिरा तापमान
बारिश के कारण सड़कों पर भी वाहनों की गति धीमी हो गई. इससे सड़कों पर जाम की समस्या बन गई. शाम को भी कई इलाकों में रिमझिम बारिश का सिलसिला देर रात तक चला. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे के साथ 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे हवा में नमी का स्तर 69 फीसदी से 100 फीसदी रहा.